इस वक्त की फिर एक बड़ी खबर है। छत्तीसगढ़ में फिर से 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पुष्टि हुई है। मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले से 04 व जशपुर जिले से 01 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ की पुष्टि हुई है । सभी मरीजों को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती करने की प्रक्रिया जारी है।
बता दें कि प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 115 हो गए हैं. वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण का मामला बढ़कर 177 हो गया है. सभी मरीजों को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जा रहा है. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।