हरिद्वार में बड़ा हादसा, अनियंत्रित बस पुल से नीचे गिरी, 25 घायल, मची अफरा तफरी

उत्तराखंड के हरिद्वार में वीआईपी घाट के पास रविवार शाम मुरादाबाद रोडवेज की एक बस पुल से गिर गई, जिसमें करीब 25 लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने पुष्टि की कि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. पुलिस के मुताबिक, बस उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से देहरादून जा रही थी, तभी उसने नियंत्रण खो दिया और पुल से नीचे गिर गई.
हरिद्वार एसपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा, “मुरादाबाद डिपो की एक बस मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) से देहरादून जा रही थी, तभी पुल के पास वह अनियंत्रित हो गई और नीचे गिर गई. यात्रियों को चोटें आईं, लेकिन कोई गंभीर चोट नहीं है.
#WATCH | Uttarkhand | A bus of Moradabad (Uttar Pradesh) depot plunges off the road near VIP Ghat in Haridwar leaving several injured. (14/07) pic.twitter.com/j9ZgsH15zT
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 14, 2024
सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और अन्य लोगों की मदद से घायल यात्रियों को बचाया गया और अस्पताल पहुंचाया गया. उन्होंने कहा, एहतियात के तौर पर पुलिस बल के साथ अग्निशमन दल भी घटनास्थल पर पहुंचा. सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया और घायलों को अस्पताल ले जाया गया.
एसपी सिंह ने यह भी कहा कि हालांकि घटना से शुरू में यातायात बाधित हुआ था, लेकिन बल और यातायात पुलिस द्वारा इसे बहाल कर दिया गया. बस में यात्रा कर रहे रवि चौहान ने कहा, मैं हरिद्वार में चढ़ा था और देहरादून जा रहा था. सड़क खाली थी लेकिन बस रेलिंग से टकरा गई. बस में कम से कम 20-25 लोग सवार थे और लगभग सभी घायल हुए.