inh24छत्तीसगढ़

बलौदाबाजार – विद्युत कार्यालय में घुसकर शासकीय कर्मचारी उपयंत्री से मारपीट, 02 आरोपी गिरफ्तार


कुश अग्रवाल बलोदा बाजार – दिनांक 22.10.2021 को प्रार्थी विरेन्द्र कोसले पिता काजुराम कोसले उम्र 35 वर्ष साकिन कनिष्ठ यंत्री ग्राम दामाखेड़ा ने थाना आकर एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 22.10.2021 को ग्राम मनोहरा सब स्टेशन लाईन सुधार के लिए अपने स्टाफ के साथ गया था एवं लाईन सुधार कार्य कर रहे थे। उसी समय ऋषि शर्मा एवं उनके साथी बेदराम यदु कंट्रोल रूम में घूसकर अधिक बिल लेते हो और लाईट हमेशा गोल करते रहते हो कहते हुए शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर गाली गलौज कर कालर पकड कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट किया।

रिपोर्ट पर अपराध क्र. 488/2021 धारा 294,506,323,452,353, 186,332, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया कि प्रकरण मे आरोपी 01. ऋषि कुमार शर्मा पिता स्व. गंभीर लाल शर्मा उम्र 40 वर्ष साकिन किरवई थाना सिमगा 02. वेदराम यदू पिता लतेल यदू उम्र 48 वर्ष साकिन अकलतरा थाना सिमगा को आज दिनांक 23.10.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।

Related Articles

Back to top button