inh24छत्तीसगढ़

बलौदाबाजार -कोरोना काल में बंद रहने के चार माह बाद 26 जुलाई से फिर खुलेंगी आंगनबाड़ी केन्द्र

कुश अग्रवाल बलौदाबाजार – आंगनबाड़ी केन्द्र चार महीने बंद रहने के बाद सोमवार 26 जुलाई से फिर से खुलेंगी। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 26 जुलाई से जिले की सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों को फिर से शुरू करने के सशर्त निर्देश दिये गये हैं। इस दौरान बच्चों को दोपहर का गरम भोजन एवं आंगनबाड़ी केन्द्र में आयोजित होने वाले स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के संचालन के निर्देश कोविड-19 के प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए केन्द्र संचालन करने के निर्देश दिया गया है। केन्द्र संचालन के संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी एल.आर.कच्छप द्वारा जूूम मीटिंग के द्वारा सभी परियोजना अधिकारी और पर्यवेक्षकों को दिशा निर्देश की जानकारी देते हुए इनका पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।

इस क्रम में सेक्टर स्तर पर पर्यवेक्षक द्वारा 24 जुलाई को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ और सहायिकाओं को प्रशिक्षण दी जायेगी। जो आंगनबाड़ी केन्द्र कंटेनमेंट जोन क्षेत्र में आते है अथवा जिला प्रशासन द्वारा बंद करने का निर्णय लिया गया है, उन क्षेत्र में आंगनबाड़ी संचालित नहीं होगा। आंगनबाड़ी केन्द्रों को सेनेटाईज करने, 3-6 वर्ष के अधिकतम 15 बच्चों की उपस्थिति आंगनबाड़ी भवन में रहेगी।

साथ ही सामाजिक दूरियों का पालन करने के निर्देश दिए गए है तथा केन्द्र में बच्चों को भेजने हेतु पालकों की सहमति लिए जाने के निर्देश भी दिए गए है। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के कारण 22.मार्च 2021 से आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन बंद है। आंगनबाड़ी केन्द्र बंद होने से कुपोषण में बढ़ोतरी हो सकती है जिसे देखते हुए शासन द्वारा कोविड-19 के दिशा निर्देश का पालन करते हुए 26 जुलाई से आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन किया जावेगा।

Related Articles

Back to top button