inh24छत्तीसगढ़

कोरोना पर अजय देशकर की जीवंत रंगोली, जीतेगा भारत-हारेगा कोरोना

राष्ट्र की वर्तमान परिस्थितियों को लेकर एक कलाकार की कितनी सुंदर और प्रेरणादायक अभिव्यक्ति हो सकती है यह रायपुर के प्रख्यात रंगोली कलाकार अजय देशकर की रंगोली को देखकर समझा जा सकता है।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सभी कोरोना योद्धाओं को समर्पित करते हुए यह रंगोली बनाई है साथ ही इस लड़ाई में जनसहभागिता पर भी उन्होंने जोर दिया है। रंगोली में उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग व लॉक डाउन का पालन करने,कोरोना से बचने के उपाय,आरोग्य सेतु की उपयोगिता,पीएम केयर्स फंड व मुख्यमंत्री राहत कोष में दान की अपील भी की गई है।

उन्होंने प्रधानमंत्री का आह्वान एक दिया देश के नाम और कोरोना हारेगा देश जीतेगा का भी उल्लेख किया है। अपने निवास जनता कॉलोनी गुडयारी,रायपुर में यह रंगोली 4 दिनों में बनाई है।

इस संबंध में देशकर का कहना है कि लॉक डाउन में हम सभी अपने घरों में है। ऐसे में एक कलाकार के नाते मुझे लगा कि कोरोना से हो रही राष्ट्र की लड़ाई पर कुछ बनाया जाए। इसी बात को ध्यान में रखकर यह रंगोली बनाई है। इसके पीछे मेरा एक मकसद यह भी था कि आम जनता अपने लिए लड़ाई लड़ रहे कोरोना योद्धाओं और केंद्र व राज्य सरकारों के प्रयासों को जाने तथा कोरोना से बचाव के लिए सरकारी निर्देशों का पालन करें।

Related Articles

Back to top button