
बलरामपुर। पुलिस ने सोमवार को आदिवासी पंडो जति के ग्रामीणों से मारपीट कर जान से मार देने की धमकी देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं आपको बता दे कि कुछ दिन पूर्व ग्राम चेरा में आरोपीजितेन्द्र यादव , वासदेव यादव , आलोक यादव , जयप्रकाश यादव , बंशीधर यादव , दीनानाथ यादव , देवसाय यादव , जमुना यादव एवं जितेन्द्र पिता चन्द्रिका यादव ने पीड़ितों को लाठी, डंडा से मारपीट कर 35,000 / रूपये का अर्थ दण्ड सुनाया और धमकी दिया की पुलिस के पास रिपोर्ट करोगे तो जान से मरवा देंगे पीड़ित पक्ष धमकी से काफी डर गये जिस कारण घटना के दिन पुलिस में रिपोर्ट नहीं किये फिर कुछ दिन बाद पीड़ितो ने हिम्मत करके दिनांक 21/06/2021 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई । पुलिस ने आरोपियों के ख़िलाफ़ पण्डो जनजाति के लोगों को जातिगत गाली – गलौझ कर मारपीट करने से थाना त्रिकुण्डा में अपराध क्रमांक 37/2021 धारा 294 , 506 , 323 , 147 , 149 , 342 , 365 , 384 भादवि 3 ( 1 ) द , ध 3 ( 2 ) ( वी) क एससी एसटी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान आदिवासी पण्डो जाति को प्रताड़ित करने का गंभीर प्रकरण होने से आर.पी. साय भापुसे , पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज , सरगुजा के मार्गदर्शन में एवं रामकृष्ण साहू , भापुसे , पुलिस अधीक्षक बलरामपुर – रामानुजगंज एवं प्रशांत कतलम , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , बलरामपुर के निर्देशन में तथा डॉ . ध्रुवेश जायसवाल , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी , वाड्रफनगर रिमाण्ड पर भेजा गया है ।




