एयरटेल लाया है जियो को टक्कर देने 399 का ये प्लान, जानिए दोनों में खास
रिलायंस जियो ने हालिया दिनों में कुछ नए पोस्टपेड प्लान्स (Postpaid Plans) की घोषणा की थी. अब एयरटेल ने रिलायंस जियो से मुकाबला करने के लिए 399 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान को फिर से लांच किया है. पहले से चुनिंदा टेलीकॉम सर्किलों में उपलब्ध इस प्लान को एयरटेल ने पूरे देश में लांच किया है।
Read Also – Fake TRP case – पैसे देकर खरीदा जाता है टीआरपी, अर्नब गोस्वामी ने कहा यह
एयरटेल के 399 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में 40GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS भेजने की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, एक साल के लिए विंक म्यूजिक सब्सक्रिप्शन और शॉ एकेडमी का सब्सक्रिप्शन भी एयरटेल की ओर से दिया जा रहा है. साथ ही ग्राहकों को फ्री हेलो ट्यून्स और FASTAG ट्रांजैक्शन्स पर कैशबैक भी दिया जाएगा।
Read Also –10वीं पास के लिए सुनहरा मौका, भारत सरकार ने इस जगह निकाली बम्पर भर्ती, जल्दी करें आवेदन
वहीं रिलायंस जियो के 399 रुपये वाले प्लान की बात करें तो अनलिमिटेड कॉलिंग, अनलिमिटेड SMS और 75GB डेटा के अलावा 200GB तक डेटा रोलओवर की भी सुविधा दी गई है. रिलायंस जियो के 399 रुपये वाले प्लान में डिज्नी प्लस हॉटस्टार VIP, नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो सब्सक्रिप्शन और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी ग्राहकों को दिया जा रहा है.
Read Also – MI Smart Band 5 है Xiaomi का लेटेस्ट फिटनेस बैंड, जानिए क्या है खासियत
Jio rs 399 Prepaid Plan (300 रुपये वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान) – प्रीपेड यूजर्स के लिए भी जियो के पास 399 रुपये का रिचार्ज प्लान है. इसमें 56 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 1.5 जीबी डेटा, रोज 100 एमएमएस, जियो से जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग और जियो से अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 2000 मिनट्स मिलते हैं. इसके अलावा कंपनी इस रिचार्ज प्लान में जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है।
Read Also – Whatsapp की चैट नही होती सिक्योर, जान लीजिए इन मुख्य बातों को नही तो ….
आपको बता दें कि रिलायंस जियो की ओर से 250 रुपये प्रति कनेक्शन के हिसाब से ‘फैमिली प्लान’ का भी ऑफर दिया जा रहा है. साथ ही वाई-फाई कॉलिंग, इन-फ्लाइट कॉलिंग और 50 पैसे प्रति मिनट की दर से इंटरनेशनल कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है।
jio 399 postpaid plan validity,
jio postpaid plans,
jio prepaid plans,
jio postpaid review,
jio postpaid plus,
jio work from home plan,
jio postpaid bill payment,
jio postpaid plans,
jio postpaid plans,
jio recharge 49,
jio work from home plan,
jio data booster
jio net pack
jio recharge 399
jio recharge plan list 2019
jio recharge offers today
jio vs airtel which is better 2020
airtel vs jio 84 days plan
best prepaid plan comparison 2020
jio vs airtel plans chart
jio prepaid plans
best prepaid plans in india 2020
airtel data plans
jio, airtel, vodafone idea comparison chart