मनोरंजन
रामायण के लक्ष्मण (सुनील लहरी) ने शेयर की शूटिंग से जुडी एक पुरानी तस्वीर , सोशल मीडिया में हुवा वायरल
देश की सबसे चर्च्चित और धार्मिक सीरियल रामायण को दोबारा प्रसारण दूरदर्शन पर किया जा रहा है। इस सीरियल को दर्शक एक बार फिर उत्साह के साथ देख रहे हैं। बार्क रिपोर्ट के मामले में इस शो ने कई रिकॉर्ड गिरा दिए है।
रामायण के दोबारा प्रसारण से रामायण के कलाकारों की पुरानी यादें एक बार फिर ताजा हो गई हैं। रामायण में लक्ष्मण की भूमिका निभा चुके सुनील लहरी ने सोशल मीडिया पर एक गजब की फोटो पोस्ट की है जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है।
इस फोटो में रामायण की पूरी टीम नजर आ रही है। सुनील ने तस्वीर शेयर करते हुवे लिखा है कि ‘ये रामायण से जुड़ी सबसे बेहतरीन तस्वीर है क्योंकि यहां ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन काम करने वाला हर कलाकार साथ खड़ा है. ये मेरे यादगार पलों में से एक है। फोटो में रामानंद सागर भी बैठे दिख रहे हैं।



