inh24क्राइमछत्तीसगढ़

गरियाबंद-सगाई के बाद युवक ने झांसे में लेकर मंगेतर से जबरदस्ती बनाया शारीरिक संबंध, पुलिस ने किया गिरफ्तार

गिरीश गुप्ता ,गरियाबंद। राजिम महिला संबंधी अपराध की रोकथाम करने लगातार दिशा-निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सुखनंदन राठौर व संतोष महतो पुलिस अनुविभागीय अधिकारी संजय ध्रुव गरियाबंद के मार्गदर्शन में थाना राजिम के अपराध क्रमांक 138/21 धारा 376(२)(ढ) 506 भादवि के मामले में आरोपी कुलेश्वर सेन द्वारा पीडिता के साथ हम लोग की सगाई हो चुकी हैं कुछ दिनो में शादी भी हो जायेगी कहकर विश्वास में लेकर तथा सगाई तोडने की धमकी देकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया हैं प्रार्थिया पीडिता के रिपोर्ट पर अपराध दर्ज किया गया था। प्रकरण के आरोपी को आज दिनांक 03-07-2021 को गिरफ्तार किया गया हैं तथा मामला अजमानतीय होने से रिमाण्ड फार्म तैयार कर माननीय न्यायालय पेश कर उपजेल गरियाबंद दाखिल किया गया

   उक्त कार्यवाही में वर्तमान थाना इंचार्ज सउनि सी0के0टाण्डेकर सउनि. देवकुमार वर्मा, आर0 टेमन दुब, नोहर सिंह ठाकुर, राकेश टंडन, महिला आर0 सविता खरे का उल्लेखनीय योगदान रहा।

नाम आरोपी : कुलेश्वर से पिता खूबी लाल सेन उम्र 28 साल साकिन सिनोधा थाना पटेवा जिला महासमुंद

Related Articles

Back to top button