inh24छत्तीसगढ़

छग ब्रेकिंग – 151 किलो गांजा के साथ, तस्करी करने वाले 2 तस्कर गिरफ्तार

कोंड़ागांव – जिले के केशकाल थाना अंर्तगत मुखबीर सूचना के आधार पर फारेस्ट नाका के सामने एनएच 30 मेन रोड़ पर चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान 151 किलो गांजा के साथ दो तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चेकिंग के दौरान जगदलपुर तरफ से आ रही सफेद रंग के बोलेरो पीकप वाहन से 29 पैकट में कुल 151.100 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड में जेल दाखिल किया है।

read also..दुर्ग – गोल्डन सोशल क्लब में पुलिस ने मारा छापा, हुक्के के दम लगते धरे गए युवक युवती

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बोलेरो पीकप वाहन को रोक कर वाहन में सवार व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम पुष्पेन्द्र खाण्डे एवं देवेन्द्र खाण्डे बताया। आरोपियों के बब्जे से 29 पैकट में कुल 151.100 किलोग्राम अवैध गांजा तथा 2 मोबाइल, 2 आधार कार्ड, 1 एटीएम कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने अवैध गांजा को उड़िसा से खरीदकर बिक्री के लिए मध्यप्रदेश ले जाना बताया। थाना केशकाल में आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 102/2020 धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

read also..कभी लाल बत्ती वाली गाड़ी में घूमती थी ये महिला, आज बकरियां चरा कर पाल रही है अपना पेट

read also..राह चलते शख्स के पीछे पड़ा तेंदुवा, दौड़ाते हुवे वीडियो हुआ वायरल, देख आपके भी रोंगटें हो जायेंगे खड़े

Related Articles

Back to top button