 
						आज का दिन देश के हर नागरिक के लिए बेहद खास है क्यूंकि देश में सबकी नजर सरकार के बजट पर टिकी हुई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट आज पेश करने जा रही है। पहली बार इस वर्ष का यह बजट पेपरलेस होगा। इस बार क्या कोरोना महामारी की मार झेल रहे लोगों को इस बजट में राहत मिल सकेगी।
Read Also – 60 वर्षीय मां को मारकर चिता पर बनाया चिकन और खाया कलियुगी बेटा, खाना मिलने में हुई थी देरी तो किया ऐसा कुकर्म
नौकरी करने वाले लोगों के लिए टैक्स में भी कटौती हो सकती है, कारोबारियों के लिए राहत का एलान हो सकता है। इस बजट के बाद कुछ चीजें महंगी भी हो सकती हैं और कुछ सामानों पर कर घटाया जा सकता है।
Read Also – विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस एमएलसी पर पोर्न क्लिप देखने का आरोप
कहा जा रहा है कि सरकार कई वस्तुओं पर सीमा शुल्क में कटौती कर सकती है। निर्मला सीतारमण का यह तीसरा केंद्रीय बजट होगा। निर्मला सीतारमण आज 1 फरवरी को सुबह 11 बजे से संसद में बजट 2021 पेश करेंगी और भाषण देंगी।
आपको बता दें कि 2021 के बजट सत्र की शुरुआत शुक्रवार से हो गया है, इसका पहला हिस्सा 15 फरवरी को खत्म होगा और दूसरा हिस्सा 8 मार्च से शुरू होकर 8 अप्रैल तक चलेगा। यह एक अंतरिम बजट समेत मोदी सरकार का नौवां बजट होने वाला है। ये बजट तब पेश हो रहा है जब देश कोरोना महामारी से बाहर निकल रहा है।
Read Also – छत्तीसगढ़ – NSUI के महासचिव की जूते चप्पलों से हुई पिटाई, नेताजी ने किया था ऐसा काम, जब पोल खुली तो ग्रामीणों ने…
कहा जा रहा है कि इसमें व्यापक रूप से रोजगार सृजन और ग्रामीण विकास पर खर्च को बढ़ाने, विकास योजनाओं के लिये उदार आवंटन, औसत करदाताओं के हाथों में अधिक पैसा डालने और विदेशी कर को आकर्षित करने के लिए नियमों को आसान किए जाने की उम्मीद की जा रही है।
Read Also – बलौदाबाजार – शहर की चकाचौंध से आकर्षित युवती भागी थी पुणे, पुलिस ने ऐसे खोज निकाला और सौंपा परिजनों को
वित्त मंत्रालय के अनुसार कोरोना महामारी के कारण घटते राजस्व संग्रह के साथ जूझ रहे देश को इस बजट 2021 से बड़ी राहत मिली है। ‘जनवरी 2021 में 31 तारीख की शाम छह बजे तक जीएसटी राजस्व संग्रह 1,19,847 करोड़ रुपये रहा। इसमें केंद्रीय GST (CGST) 21,923 करोड़ रुपये, राज्यों का जीएसटी (एसजीएसटी) 29,014 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) 60,288 करोड़ रुपये (सामानों के आयात से प्राप्त 27,424 करोड़ रुपये) और उपकर 8,622 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 883 करोड़ रुपये सहित) शामिल है।’
 
				
 
						



