inh24देश विदेश

ठुमके लगाते दूल्हा-दुल्हन ने लिए सात फेरे, वायरल हुआ वीडियो

शादी वैसे तो एक शब्द है लेकिन परंपराओं और संस्कृति वाले हमारे देश में शादी का बड़ा महत्व है. इस बंधन में बंधकर दो लोग पूरे जीवन एक-दूजे के साथ रहते हैं. शादी वो प्रक्रिया है जो दो लोगों को समाजिक और धार्मिक आधार पर एक दूसरे के साथ रहने की मान्यता देती है। हिन्दू धर्म में वर्णित 6 संस्कारों में विवाह संस्कार को बड़ा महत्व दिया गया है। शादी के बाद इंसान गृहस्थ आश्रम में प्रवेश करता है और अपनी संतान को जन्म देकर अपनी जिम्मेदारी पूरी करता है। वैदिक रीति-रिवाज को मानने वाले लोग अक्सर कहते हैं कि कोई भी शादी तब तक पूरी नहीं होती जब तक कि सात फेरे ना लिये जाएं। मान्यता है कि पवित्र अग्नि को साक्षी मानकर लिए गए सात फेरे दो आत्माओं को सात जन्मों तक आपस में जोड़ देते हैं।

read also..हॉस्टल में पुलिसवालों ने लड़कियों के कपड़े उतरवाकर करवाया डांस, वायरल हुवा वीडियो तो मचा बवाल

लोगों की जिंदगी में शादी बेहद ही खास दिन होता है. तभी तो शादी की तैयारियां महीनों पहले से शुरू हो जाती हैं. इस दिन को खास बनाने के लिए लोग ना जाने क्या-क्या नहीं करते हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों शादी का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दूल्हा-दुल्हन ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए डांस करते हुए फेरे लिए. वीडियो में शादी के मंडप में दूल्हा-दुल्हन अग्नि के सामने मंत्रों की जगह पर ‘आज मेरे यार की शादी है’ गाने पर फेरे ले रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन डांस करते हुए सात फेरे ले रहे हैं। इस दौरान वहां आस-पास लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं।

read also..छत्तीसगढ़ – मां ने बेटे को किया मोबाइल खरीदने से मना तो कर लिया खुद को आग के हवाले, गंभीर हालत में भर्ती

https://twitter.com/birla_vedant/status/1366771588910092288?s=20

सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस अनोखी शादी को सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है. इस वीडियो को बिड़ला प्रिसिजन टेक्नोलॉजीज के चेयरमैन वेदांत बिड़ला ने ट्विटर पर शेयर किया है। हालांकि वेदांत ने इस वीडियो को शेयर करके अपनी नाराजगी जताई है. लेकिन अब इस वीडियो को काफी देखा जा रहा है। अब तक इस वी़डियो को 6 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

Related Articles

Back to top button