inh24छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ – तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे लगी रेलिंग में जा घुसी, एक की मौत

छत्तीसगढ़ – राजधानी रायपुर के टाटीबंध भिलाई रोड पर बीती देर रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे लगी रेलिंग में जा घुसी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं उसके दो साथी घायल हो गए। आमानाका पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में लगी है।

read also..छत्तीसगढ़ – युवती पर चाकू से जानलेवा हमला, हालत स्थिर

पुलिस के मुताबिक भिलाई के तीन युवक नितिश यादव (24), शुभम पाण्डेय व वैभव तिवारी (25) बीती शाम-रात रायपुर घूमने के लिए आए थे। यहां कहीं पर खाना खाने के बाद देर रात वापस भिलाई लौट रहे थे, तभी उनकी तेज रफ्तार कार टाटीबंध चौक से आगे भिलाई रोड पर अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे लगी रेलिंग से जा टकराई। इसके बाद कार वापिस रेलिंग में जा घुसी। हादसे में कार सवार एक युवक नितिश यादव की मौत हो गई। बाकी दो युवक घायल हो गए।

read also..छत्तीसगढ़ – बीजेपी सांसद विजय बघेल की बिगड़ी तबीयत, एम्स में किया गया भर्ती

घटना के बाद आमानाका पुलिस मौके पर पहुंचकर बचाव में लगी रही। पुलिस का कहना है कि हादसे के बाद घायल तीनों युवकों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर रूप से घायल एक युवक ने दम तोड़ दिया। बाकी दो को हल्की चोंटे आई है। कार, ठेकेदारी करने वाला युवक वैभव तिवारी की है। पुलिस, परिजनों को हादसे की जानकारी देते हुए जांच में लगी है।

read also..रायपुर की युवती को 3 अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली, गम्भीर हालत में भर्ती

Related Articles

Back to top button