
कोरोना संकट के बीच भारत में शनिवार से वैक्सीन (Vaccine) लगनी शुरू हो जाएगी. खुद पीएम नरेंद्र मोदी कोरोना टीकाकारण अभियान की शुरूआत करने वाले हैं. इस बाबत उन्होंने ट्वीट कर बताया कि 16 जनवरी सुबह 10:30 बजे से भारत में COVID-19 टीकाकरण अभियान शुरू होगा. इस अभियान के साथ ही पीएम मोदी CoWIN ऐप भी लॉन्च करेंगे.
Read Also – शिक्षा विभाग ने जारी की रिपोर्ट, 32 हजार से भी अधिक पद हैं खाली
गौरतलब है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत करने के बाद पीएम मोदी वैक्सीन लगाने वाले हेल्थ वर्कर्स से बातचीत भी करेंगे. इस बातचीत को देश के 3006 वैक्सीन सेंटर पर लोग देख सकते हैं. टीकाकारण अभियान के पहले दिन करीब 3 लाख हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी।
बता दें कि पहले दिन सभी सेंटर्स पर 100 लाभार्थियों को टीका लगाया जाएगा. टीकाकारण का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक है. COVID-19 महामारी, वैक्सीन रोलआउट और Co-WIN सॉफ़्टवेयर से संबंधित सवालों के लिए एक 24×7 कॉल सेंटर- 1075 भी स्थापित किया गया है।




