लाइफस्टाइल

RECIPE – त्यौहारों में बनाइए मक्के और तिल के टिक्के ऐसे, उँगलियाँ चाटते रह जायेंगे लोग

तिल से घरों में तरह तरह की चीजें बनाकर खाते हैं। जिसमें मक्के और तिल की टिक्की भी शामिल है। आज हम आपके लिए मक्के और तिल की टिक्की की रेसिपी लेकर आए हैं। ऐसे आप घर पर आसानी से मक्के और तिल की टिक्की बना सकते हैं। जानिए विधि

READ ALSO – अगर रोज खाएंगे अदरक तो होंगे ये अद्भुत स्वास्थ्य लाभ, जानिए

सामग्री
मक्के का आटा – 2 कप
गुड़ – 1/2 कप
तिल – 1/4 कप
पानी – जरूरत के अनुसार
तेल – तलने के लिए

READ ALSO –Recipe – ऐसे बनाइये बिना खोवा के गाजर का हलवा तो उंगलियां चाटते रह जायेंगे लोग


विधि –
इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले मक्के के आटे को एक बर्तन में छानें।
फिर धीमी आंच में पैन में गुड़ के साथ पानी डालकर इसे पिघला लें।
इसके बाद एक उबाल आने के बाद गैस बंद कर दें।
फिर अब मक्के के आटे में तिल, तेल मिलाएं और फिर गुड़ के घोल से आटा गूंदें।
अब आटे से छोटी-छोटी लोइयां तोड़कर इसे हथेलियों के बीच रखते हुए चपटा कर लें ।
फिर तेज आंच में एक पैन में तेल डालकर गरम करके इसमें टिक्कियां डालें और दोनों तरफ सुनहरा होने तक फ्राई कर लें।
आपकी मक्के और तिल की टिक्की तैयार हैं।

Related Articles

Back to top button