लाइफस्टाइल

अगर खो गया है आपका आधार कार्ड तो मोबाइल पर ऐसे कर लें आसानी से डाउनलोड

डाउनलोड किया गया आधार कार्ड डाक से प्राप्त होने वाले आधार कार्ड की तरह ही वैध

सरकारी योजना और सब्सिडी का फायदा लाभ लेने के लिए आधार कार्ड एक जरुरी दस्तावेज है। लोग अक्सर आधार कार्ड को अपने जेब में या पर्स में लेकर चलते हैं जिससे कि काम के समय कभी भी इसका इस्तेमाल कर सकें। अगर कभी इस तरह से आपका आधार कार्ड खो गया है तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब आसान तरीके से आप आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

Read Also – जानिये बेडरूम या शयन कक्ष वास्तु के अनुसार किस दिशा में होना चाहिए

आपको बता दें कि डाउनलोड किया गया आधार कार्ड डाक से प्राप्त होने वाले आधार कार्ड की तरह ही वैध होता है। इसका इस्तेमाल विभिन्न सरकारी या निजी कार्यों में किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि आधार कार्ड की डिजिटल प्रति को किस तरह डाउनलोड किया जा सकता है।

Read Also – तुलसी का पौधा बताएगा की क्या कोई संकट आने वाला है आप पर, जानिए औषधीय गुण भी यहां

(UIDAI) की वेबसाइट से आधार कार्ड आप इन स्टेप्स को फॉलो करके डाउनलोड कर सकते हैं –

स्टेप 1 – आपको पहले UIDAI के आधार पोर्टल https://eaadhaar – uidai – gov – in पर लॉग-ऑन करना होगा।

स्टेप 2 – आपको ‘Get Aadhaar’ पर जाकर ‘Download Aadhaar’ पर क्लिक कीजिए।

स्टेप 3 – इसके बाद एक नया पेज खुल आएगा। इस पेज पर आधार संख्या, पंजीयन संख्या या फिर वर्चुअल संख्या में से कोई एक दर्ज करना होगा।

स्टेप 4 – आपको कैप्चा कोड डालना होगा और ‘Send OTP’ पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 5 – आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंक का ओटीपी मिलेगा।

स्टेप 6 – अब आपको ओटीपी दर्ज करना होगा और साथ ही एक क्विक सर्वे में कुछ सवालों का जवाब देना होगा।

स्टेप 7 – अब आपको ‘Verify And Download’ विकल्प पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 8 – इस तरह आपके आधार कार्ड की डिजिटल प्रति डॉउनलोड हो जाएगी।

Read Also – शरीर में मौजूद गंदगी को दो दिन में बाहर कर देगा ये पत्ते, जाने इसकी खासियत और इस्तेमाल करने के तरीके

गौरतलब है कि आधार कार्ड की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी पासवर्ड प्रोटेक्टेड होती है मतलब आधार कार्ड की इस डिजिटल कॉपी को खोलने के लिए पासवर्ड डालना जरूरी होता है। ये पासवर्ड आधार में आपके नाम के पहले चार अक्षर और जन्मतिथि का साल होता है। कई बार आपके एरिया का पिनकोड भी पासवर्ड के रूप में होता है।

UIDAI
आधार कार्ड देखे नाम से
आधार कार्ड डाउनलोड
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऑनलाइन बदलें
आधार कार्ड मोबाइल नंबर चेक
आधार कार्ड से मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन
जियो फोन में आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें
आधार कार्ड में सुधार
आधार कार्ड डाउनलोड करे
आधार कार्ड डाउनलोड app
आधार कार्ड डाउनलोड 2020
आधार कार्ड चेक
आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर
आधार कार्ड देखे mobile

Related Articles

Back to top button