लाइफस्टाइल

क्या आप पहनते हैं N95 मास्क तो ये जानना है जरुरी आपके लिए, केंद्रीय मंत्री ने कहा यह

मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने डीजी हेल्थ सर्विस के रिपोर्ट के आधार पर N-95 मास्क को लेकर जानकारी शेयर की है। केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने ट्वीट कर कहा कि वाल्व लगे #N95 #Mask #COVID19 के प्रसार को रोकने में सक्षम नहीं ! उन्होंने कहा कि छिद्रयुक्त श्वसन यंत्र लगा N-95 मास्क कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अपनाए गए नियमों के विपरीत है।सभी से आग्रह है कि कपड़े से बने Triple layer mask का इस्तेमाल करें व अन्य को इसके प्रति प्रोत्साहित भी करें।

आप सभी जानते है मांग के अनुसार मार्किट में विभन्न कंपनी ब्रांड के मास्क उप्लध है।जिसमे N-95 मास्क का डिजाइन भी उपल्ध है जो 70 से 100 तक रुपयों तक मिल रहा है। परन्तु अब सरकार ने छिद्रयुक्त श्वसन यंत्र लगा N-95 मास्क कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अपनाए गए नियमों के विपरीत बता दिया है। अतः कपड़े से बने ट्रिपल लेयर मास्क का ही प्रयोग करे।

आपको बता दें कि रायपुर में कोरोना का संक्रमण लगातार फ़ैल रहा है। गौरतलब है कि रायपुर में कल 84 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई थी. जिसमे SI, चौकीदार, होलसेल कपडा दुकान का कर्मचारी, CSIF, हॉउसकीपर, CRPF का जवान, हाउसवाइफ, स्टूडेंट, कॉलेज का लेक्चरर,ट्रैफिक पुलिस, निजी कंपनी का मैनेजर, चपरासी, खाना बनाने वाला और CISF का जवान शामिल थे।

Related Articles

Back to top button