inh24छत्तीसगढ़

पूर्व मंत्री डीपी धृतलहरे की बहु और नातिन की हत्या मामले में बड़ा खुलासा, रिश्ते में नंदोई ने ही गला दबाकर की हत्या

पूर्व मंत्री डीपी धृतलहरे की बहु और नातिन की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुवा है। रायपुर के खम्हारडीह में मां बेटी की हत्या मामले में पुलिस खुलासा किया है। पुलिस मृतका के दो रिश्तेदार को हिरासत में लिया है। रिश्ते में नंदोई ने ही गला दबाकर हत्या की बात स्वीकारी है। आरोपी अजय रॉय को मृतिका जमीं देने से थी जिससे अपने दोस्त संग मिलकर इस पुरे घटना को अंजाम दिया गया है गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने दोनों आरोपी अजय रॉय और दिपत सतोरे को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक अन्य आरोपी अभी फरार है। बताया जा रहा है कि हत्यारों ने नेहा घृतलहरे और उसकी 9 वर्षीय बेटी पीहू घृतलहरे की गला घोटने से पहले जमीन पर पटक कर और डुबोकर मारने की भी कोशिश की थी. अंत में जूते के लेस से गला घोंटकर हत्या कर दी गई।

बताया जा रहा है कि मृतिका खरोरा तरह से तयारी कर चुकी थी जिसके बाद दोनों आरोपी पहुंचे और पूर्व मंत्री डीपी धृतलहरे की बहु और नातिन पीहू की हत्या कर दी। मृतिका नेहा ने प्रेम विवाह किया था पर शादी के कुछ दिनों बाद ही सम्बन्ध ख़राब होने लगे थे। पति तरुण अक्सर उससे मारपीट करता था जिससे तंग आकर वह मायके भी रहने चली गयी थी और तलाक लेने की कोशिश भी की थी पर बाद में आपसी समझौता हो गया था।

Related Articles

Back to top button