
स्कूली बच्चों को निशुल्क वितरण की जाने वाली पाठ्य पुस्तक निगम की वर्तमान सत्र की पुस्तकों को बेचे जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने डोंगरगांव क्षेत्र के धनलक्ष्मी पेपर मिल से पाठ्य पुस्तक निगम की पुस्तकों को बरामद किया है।
डोंगरगांव पुलिस को सूचना मिली थी कि पाठ्य पुस्तक निगम की शासकीय पुस्तकें धनलक्ष्मी पेपर मिल में बेची गई है। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां पुलिस को माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा प्रकाशित पुस्तकें योग शिक्षा कक्षा पहेली से पांचवी तक की 28 नग वर्ष 2016 17 की, 73 नग सामान्य कोरी डायरी, रायपुर, दुर्ग, बस्तर संभाग की 35 नग सामाजिक विज्ञान, भूगोल की 24 नग, गणित की 25 नग, पर्यावरण की 25 नग, सुरभि कक्षा छठवीं की 14 नग, गणित कक्षा दूसरी, पांचवी कक्षा तीसरी की 10 नग, कक्षा पहली की 3 नग सहित अन्य किताबें मिली है जो इसी सत्र 2020-21 की है।
इस मामले में राजनंदगांव पुलिस अधीक्षक का कहना है कि सूचना आधार पर कार्यवाही की गई जिसमें लगभग 195 शासकीय पुस्तके मिली है। जिसे 102 के तहत जप्त कर कार्यवाही की जा रही है।
शासकीय और अशासकीय स्कूलों में प्रवेशित बच्चों को इन पुस्तकों को निशुल्क वितरण किया जाना था, लेकिन यह पुस्तकें बच्चों तक नहीं पहुंची और डोंगरगांव क्षेत्र के धनलक्ष्मी पेपर मिल में बिक्री के लिए पहुंच गई। इन पुस्तकों को किसने बेचा है यहां जांच का विषय है, लेकिन वर्तमान सत्र की पुस्तकें मिलने से इसमें विभागीय व्यक्ति के शामिल होने की भी आशंका जताई जा रही है। बहरहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।