महेंद्र शर्मा डोंगरगढ – छत्तीसगढ़ राज्य के धर्मनगरी डोंगरगढ में विश्व प्रसिद्ध शक्ति पीठ माँ बम्लेश्वरी देवी के दरबार में इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते भक्तों के दर्शन करने पर पाबंदी लगा दी गई है । 17 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहे नवरात्रि पर्व पर माता के भक्त ऑनलाइन दर्शन का लाभ ले सकेंगे माँ बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति के द्वारा शासन के निर्देशों का पालन करते हुए नवरात्रि पर्व में दर्शन के लिए पाबंदी लगाई गई है । औऱ यहाँ नवरात्री के दौरान लगने वाले मेले को स्थगित कर दिया गया है ।
वही ट्रस्ट समिति के मंत्री नवनीत तिवारी ने बताया कि मंदिर में ज्योति कलश की स्थापना एवं पूजा पाठ मंदिर ट्रस्ट समिति के द्वारा किया जाएगा औऱ भक्त माता का दर्शन ऑनलाइन कर सकेंगे ।

वही पुलिस प्रशासन के द्वारा करोना महामारी को देखते हुए दूसरे राज्यो से आने वाले दर्शनार्थीयो के मद्देनजर जगह जगह बेरिकेट लगा दिया गया है पूरे 9 दिनों तक यहां आने वाले दर्शनार्थियों के लिए पाबंदी लगा दी गई है। आप को बता दे कि नवरात्रि पर्व के दौरान माता के भक्त सुबह मंदिर का पट खुलने के समय से लेकर मंदिर का पट बन्द होने तक माता के दर्शन ऑनलाइन कर सकेंगे जिसकी सुविधा मंदिर ट्रस्ट के द्वारा की गई है ।



