गरियाबंद जिले से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आई है, जहां फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के सर्गिनाला के पास दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी है, भिड़ंत कार और बाइक के बीच हुआ है, हादसे में बाइक सवार दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि तीसरे व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया ।
read also – रायपुर – सिलतरा के GR Ispat में हादसा, भारी लापरवाही से हुई श्रमिक की मौत
बता दें कि हादसा इतना भयानक था, कि टक्कर में बाइक के परखच्चे उड़ गए मिली जानकारी के मुताबिक तीनो युवक फिंगेश्वर के बेलर गाँव के रहने वाले बताए जा रहे जो राजिम से बेलर की ओर जा रहे थे, वहिं कार सवार फिंगेश्वर की ओर से आ रहा था, हादसे के बाद फिंगेश्वर पुलिस मौके पर पहुँचकर जांच में जुट गई है।



