शादी समारोह का समय चल रहा है, अपने दो महिलाओं, दो पुरुषों व थर्ड जेंडर्स की शादी होने की खबरे तो अपने सुनी ही होगी लेकिन कभी इंसान और डॉल की शादी के बारे में सुना है नहीं तो आपके लिए है यह खबर। जिहां ये बिलकुल सही खबर कजाकिस्तान से आ रही है कि यहां एक बॉडी बिल्डर ने पूरे रस्मों-रिवाज के साथ एक मार्गो नाम की एक डॉल से शादीर चाई है।
यह भी पढ़ें – चंद सेकेंड में झपट्टा मार पानी पीते चीते को मगरमच्छ ले गया पानी के अंदर, वीडियो देख दंग रह जाओगे आप
बॉडी बिल्डर यूरी टोलोच्को और डॉल की शादी में दर्जनों मेहमान शरीक हुए थे और वहां पर डांस प्रोग्राम भी हुआ। यूरी ने डॉल के साथ अपनी शादी का वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में यूरी अपनी खूबसूरत दुल्हन मार्गो (डॉल) के साथ डांस करते हुए दिखाई दे रहे है। आपको बता दें कि उनकी पत्नी मार्गो (डॉल) एक सिंथेटिक सेक्स डॉल है। उन्होंने अपनी असामान्य शादी की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, ‘फिलहाल यह हुआ है और जश्न आगे भी जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें – अजीब है – यहां पहले किया जाता है लड़की का अपहरण फिर होती है शादी
नाइट क्लब में हुई थी मुलाकात
यूरी ने एक अन्य पोस्ट में लिखा है कि मार्गो से पहली बार उनकी मुलाकात नाइट क्लब में हुई थी। मैंने और मार्गो ने समय के साथ यह महसूस किया है कि कम बात करने से समझने में शब्दों के मुकाबले एक दूसरे को समझने में काफी आसान होता है, लेकिन यह अहसास काफी खास होता है। यूरी ने शादी के दौरान मार्गो की उंगली में रिंग पहनाई और मेहमानों के सामने किस भी किया इसका वीडियो बनाकर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। यह गैर-परंपरागत शादी लग सकती है, लेकिन यूरी काफी पहले से इसके लिए तैयार थे। वह मार्गो को काफी ज्यादा चाहते हैं। उनके मुताबिक, मार्गो खूबसूरत हसीना है।