
सोनू केदार अंबिकापुर – कोतवाली थाना में दुष्कर्म का मामला सामने आया है जहां युवती को शादी का झांसा देकर एक परिचित युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। युवक के खिलाफ कोतवाली थाने में 376 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने शिकायत दर्ज कर बताया है कि उसके परिचित युवक ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद शादी से इंकार कर रहा है। शादी से इनकार करने के बाद पीड़ित युवती ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। युवती की शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 376 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



