inh24मनोरंजन

सुशांत के बाद अब इस एक्टर ने की आत्महत्या, बंगले में लटका हुआ मिला शव

सुशांत सिंह राजपूत के बाद मराठी एक्टर आशुतोष भाकरे ने सुसाइड कर लिया है. सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या का मामला ठंठा भी नहीं हुआ था कि एक और दुखद खबर सामने आ गई आशुतोष 32 साल के थे. आशुतोष ने कथित तौर पर महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस के मुताबिक, आशुतोष का शव नांदेड़ स्थित उनके बंगले में लटका हुआ मिला. आशुतोष एक महीने पहले नांदेड़ आए थे. मराठी फिल्म इंडस्ट्री में आशुतोष के निधन से शोक की लहर है.

आशुतोष के अचानक चले जाने से फैंस सदमे में हैं. आशुतोष ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया ये अभी साफ नहीं हो पाया है.
बता दें कि आशुतोश फिल्म एंड टीवी एक्ट्रेस मयुरी देशमुख के पति थे. 21 जनवरी 2016 को मयुरी और आशुतोष शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों की बॉन्डिंग शानदार थी. उनका नांदेड़ के गणेश नगर इलाके में बंगला था. कुछ दिनों पहले ही दोनों अपने घर आए थे.

आशुतोष भाकरे और मयुरी देशमुख

आशुतोष इंडस्ट्री में काफी चर्चित एक्टर थे. उन्होंने Ecchar Tharla Pakkaनाम की फिल्म की थी. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया. मयुरी भी मराठी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस हैं. उन्हें सीरियल से घर-घर में पहचान मिली. दोनों की एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता है.

आशुतोष के सुसाइड की खबर ऐसे समय में आई है जब पूरा देश बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर के सदमे से उबर रहा है. सुशांत ने 14 जून को अपने मुंबई स्थित घर में आत्महत्या कर ली थी. सुशांत 34 साल के थे. सुशांत ने सुसाइड जैसा कदम क्यों उठाया इसे लेकर अभी जांच-पड़ताल चल रही है. हाल ही में उनकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा रिलीज हुई, जिसे फैंस का भरपूर प्यार मिला.

Related Articles

Back to top button