inh24छत्तीसगढ़

परिवार के 6 सदस्यों ने खाया एक साथ जहर, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

धमतरी. जिले में एक ही परिवार के 6 लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की है। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव में चोरी का आरोप लगने से व्यथीत परिवार ने ऐसा कदम उठाया है। फिलहाल इनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है। डॉक्टरों ने इन्हें खतरे से बाहर बताया है।

घटना भखारा थाना क्षेत्र के ग्राम जुगदेही की है। यहां दिलीप यादव का परिवार सोमवार को की टनाशक सेवन कर खुदकुशी की कोशिश की। दिलीप यादव के बेटे ने बताया कि गांव के ही पड़ोसी द्वारा चांदी के जेवर और 500 रुपए चोरी करने का आरोप उनके पिता के ऊपर लगाया गया है।

Read also – Eid-ul-adha 2021: शीर खुरमा के बिना ईद का जश्न अधूरा, जानिए बनाने की रेसिपी

जिसके चलते पूरे गांव में उनके परिवार को शक की नजर से देखा जाता है। इस आरोप से दुखी होकर उन्होंने ऐसा कदम उठाया है। जहर सेवन की सूचना के बाद सभी को अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां इलाज जारी है। वहीं जिला अस्पताल के डॉक्टर संजय वानखेड़े ने बताया कि सभी मरीजों का उपचार जारी है। सभी खतरे से बाहर है।

Related Articles

Back to top button