शोरूम के मुकाबले कम कीमत में महिंद्रा की सेवन सीटर कार, GST फ्री हुई ये कार

नई दिल्ली। महिंद्रा ने हाल ही में हमारे देश के जवानों के लिए बोलेरो एसयूवी को सीएसडी के माध्यम से उपलब्ध करा दिया है। CSD से देश के जवान बगैर जीएसटी दिए सस्ते में महिंद्रा बोलेरो खरीद सकते हैं।
महिंद्रा बोलेरो को कैंटीन से एक्स-शोरूम कीमत की तुलना में काफी सस्ते में खरीद सकते हैं। इसीलिए, आज हम यहां आपको सीएसडी कीमतों की तुलना एक्स-शोरूम से करने जा रहे हैं, जिससे यह पता चलेगा कि हमारे सैनिक सीएसडी चैनल के माध्यम से बोलेरो खरीदकर कितनी बचत कर सकते हैं। आइए महिंद्रा बोलेरो की सटीक वैरिएंट-वाइज सीएसडी कीमतें जानते हैं।
मार्च 2024 में महिंद्रा बोलेरो की CSD प्राइस लिस्ट
वैरिएंट पावरट्रेन CSD प्राइस
B4 टर्बो डीजल-मैनुअल Rs. 8,35,872
B6 OPT टर्बो डीजल-मैनुअल Rs. 8,77,502
मानक एक्स-शोरूम कीमत की तुलना में बोलेरो की सीएसडी कीमतें लगभग 1.54 लाख रुपये से 2.13 लाख तक कम हैं। आइए अब महिंद्रा बोलेरो की सीएसडी कीमतों की तुलना एक्स-शोरूम से करते हैं।
 
				
 
						



