Business

Gold price: सोने – चांदी की कीमतों में आई भारी गिरावट, जानिए क्या है दाम..

नई दिल्ली। देश में इन दिनों सोने-चांदी की कीमतों में दिनों दिन उछाल देखने को मिल रहा है। शादियों के सीजन के बीच सोना-चांदी इतना महंगा हो गया है, कि लोग खरीदने से पहले सोच में पड़ जा रहे हैं। ऐसे में अगर आज आप सोना-चांदी खरीदने की सोच रहे हैं तो आज के ताजा दामों के बारे में जरूर जान लें। MCX पर सोने चांदी के दाम में पिछले 10 दिनों के दौरान बड़ी गिरावट आई है। 16 अप्रैल को गोल्‍ड का रेट लगभग 74 हजार प्रति 10 ग्राम पहुंच गया था, लेकिन उसके बाद से लगातार सोने का भाव घट रहे हैं।

आज MCX पर सोना 71 हजार 212.00 रुपये रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। इसके बाद दोपहर 2:40 बजे के करीब एमसीएक्स पर सोना503.00 रुपये 0.71% की बढ़त के साथ 71 हजार 717.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। बात करें चांदी की तो MCX पर चांदी 80819.00 रुपये प्रतिकिलो के स्तर पर खुला, जो दोपहर 2:40 बजे के करीब 546.00 रुपये यानी 0.68% बढ़कर 79 हजार 815.00 रुपये प्रतिकिलो पर पहुंच गई।

Related Articles

Back to top button