Breaking News
रायपुर के कचना वीआईपी इस्टेट में युवक की हत्या |

राजधानी रायपुर के कचना वीआईपी इस्टेट में युवक की हत्या की खबर आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार हत्यारों ने युवक की बेरहमी से सिर पर पत्थर से वार हत्या की है। अज्ञात युवक की उम्र 25 से 30 साल के बीच बताई जा रही है।
रायपुर पुलिस के आला अफसर और साइबर सेल की टीम मौके पर पहुंचगई हैं। पुलिस युवक की शिनाख्त में जुटी हुई है। यह पूरा मामला खमाहरडीह थाना इलाके का है।





