Breaking News

VIDEO – धूम मचाने दुर्ग में आ रही महाराष्ट्र से ढ़ोलताशा पथक, नवरात्रि की निकलेगी ऐसी भव्य शोभायात्रा – cgtop36.com


दुर्ग शहर के लिए बड़े गर्व की बात है कि चैत्र नवरात्र पर्व नवमी दिनाँक 10 अप्रैल 2022, दिन- रविवार, रामनवमी को दोपहर 3 बजे माँ दुर्गा मंदिर, गंजपारा के अवसर पर दुर्ग जिले में पहेली बार महाराष्ट्र से महिला पुरुष ढोलताशा पथक आ रहा है।

समित्ति के सदस्य ने बताया कि ढोलताशा की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें पुरुष के साथ साथ महिलाएं भी ढोल बजाते है, छत्तीसगढ़ में बजने वाले धुमाल के बाजे से बड़ा होता है यह ढोल जिसको कमर में बांधकर महिलाएं एवं पुरुष करतब दिखाते हुए ढोल बजाते हैं, लगभग 40 से अधिक ढोल, 15 ताशा, 5 झांझ, और 1 बड़ा ध्वजा होता है जिसका वंदन करते हुए ढोल बजाया जाता है, आकर्षित ढोलताशा को देखने पूरे जिले एवं दुर्ग संभाग से लोग आएंगे, जिसकी व्यवस्था हेतु समित्ति के सदस्यों को अलग अलग जिम्मेदारी दी गयी है।

श्री सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर के 12वे वार्षिकोत्सव एवं चैत्र नवरात्र पर्व 2022 के उपलक्ष्य पर दिनाँक 2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किये गए है, जिसमें कल दिनाँक 10 अप्रैल 2022, दिन- रविवार, रामनवमी को दोपहर 3 बजे माँ दुर्गा मंदिर, गंजपारा से माता जी की पालकी एवं भव्य शोभायात्रा निकाली जावेगी।

सदस्यों ने बताया कि शोभायात्रा में विशेष रूप से दुर्ग जिले में पहेली बार पुरुष एवं महिला ढोलताशा पथक, महाराष्ट्र को आमंत्रित किया गया है, जो लगभग 61 पुरुष एवं महिला के साथ पूरे दुर्ग संभाग पहेली प्रस्तुति देंगे। शोभायात्रा में महाराष्ट्र से आ रहे ढोलताशा के साथ साथ छत्तीसगढ़ की संस्कृति पर आधारित बेंड, जस झांकी, बैंड पार्टी, घोड़ा, बग्गी, रथ, आकर्षित एवं चलित झांकी, एवं माता जी की पालकी साथ साथ होगी, विशेष रूप से माता जी की पालकी में एवं धर्मप्रेमियों के ऊपर फूलों से वर्षों करने की मशीन शोभायात्रा में होगी जो एक बार मे 10 किलो फूलों की वर्षा करेगी।

For Dummy display

कोरोना काल के कारण 2 वर्ष बाद शहर में माता जी पालकी में बैठकर नगर भम्रण करेगी, जिसमें सभी धर्मप्रेमी अपने कंधे में माता जी की पालकी उठाकर धर्म लाभ लेंगे. शोभायात्रा हेतु समित्ति के महिला एवं पुरुष सदस्य, शहर के धर्मप्रेमी एवं अलग अलग समाज के लोगों को जिम्मेदारी दी गयी है, शोभायात्रा मार्ग में अलग अलग समाज एवं धर्मप्रेमियों द्वारा स्वागत एवं पानी, शरबत, स्वल्पाहार की व्यवस्था की जा रही है।

शोभायात्रा मार्ग दुर्गा मंदिर से प्रारंभ होकर जी ई रोड, गंजपारा, शनिचरी बाजार, गाँधी चौक, सदर बाजार, इंदिरा मार्किट, पोलसाय पारा चौक, गुजराती धर्मशाला, तमेरपारा, कंकालिन चौक, चंडी चौक, शिवपारा, सिद्धार्थ नगर, सत्तीचौरा मां दुर्गा मंदिर में समापन होगा। शोभायात्रा को लेकर पूरे जिले में भारी उत्साह है सभी को महाराष्ट्र से दुर्ग जिले में पहेली बार आ रहे ढोलताशा पथक का इंतजार है। शोभायात्रा को सफल बनाने हेतु समित्ति एवं शहरधर्मप्रेमी तैयारी में जुटे है।



Related Articles

Back to top button