सरकार के 4 सालों के कामकाज की लंबी फेहरिस्त, कांग्रेस ने छग में मनाया जश्न

भूपेश सरकार 4 वर्ष पूरे होने पर कांग्रेस ने प्रदेश के सभी जिलों एवं ब्लॉकों में जश्न और खुशी मनाया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं कार्यकर्ताओं ने फटाखे फोड़े, मिठाई बांटी तथा ढोल ताशे के साथ उत्सव मनाया।
गौठान, धान खरीदी केन्द्र, तेन्दूपत्ता संग्रहण केन्द्र, लघु वनोपज खरीदी केन्द्र सहित सार्वजनिक स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन कर राज्य सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार किया गया।
ग्रामीण क्षेत्रों में किसान भाईयों, पशुपालकों, गौठान समितियों, स्व-सहायता समूहों, तेन्दूपत्ता संग्राहकों, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों का सम्मान किया गया। नगरीय निकाय क्षेत्रों में वार्डों में सफाईकर्मियों का सम्मान किया गया।
इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के पोस्टर बैनर की प्रदर्शनी लगा कर जनजागरण भी चलाया। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में कांग्रेस नेताओं ने ढोल, फटाखे, मिठाईयों के साथ खुशी मनाया।
हमारी सरकार के 4 सालों के कामकाज की लंबी फेहरिस्त है, प्रदेश की जनता कांग्रेस के चार साल और भाजपा के 15 सालों के कुशासन का आंकलन कर रही है।
भाजपा के पास अब के पास अब गाल बजाने के अलावा कुछ नहीं बचा है, वो पूरी तरह मुद्दाविहीन हो चुकी है – श्री @MohanMarkamPCC pic.twitter.com/JhkE37ZE0Z— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) December 18, 2022
लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. Cgtop36 स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट Cgtop36 के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.





