Breaking Newsछत्तीसगढ़

प्रयागराज राजिम के त्रिवेणी संगम के बीचों बीच स्थित कुलेश्वर महादेव मंदिर में चोरी

राजिम। छत्तीसगढ़ के प्रयागराज राजिम के त्रिवेणी संगम के बीचों बीच स्थित कुलेश्वर महादेव मंदिर में चोरी हो गई है। नगर में लगातार बढ़ रहे अपराधिक घटनाएं अब मंदिर में चोरी तक पहुंच गई है। चोरों ने डुप्लीकेट चाबी बनाकर मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

दरअसल यह पूरी घटना राजिम की है। जहां पर त्रिवेणी संगम के बीचों बीच स्थित कुलेश्वर महादेव मंदिर में चोरी हो गई है। नगर में लगातार बढ़ रहे अपराधिक घटनाएं अब मंदिर में चोरी तक पहुंच गई है। कुलेश्वर महादेव का यह मंदिर धमतरी जिले में आता है। जिसके कारण चोरी की घटना की सूचना बड़ी करेली पुलिस चौकी में दी गई है। जानकारी के अनुसार अभी तक पुलिस मौके पर नही पहुंची है।

मिली जानकारी के अनुसार नगर में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है। लेकिन अब तो हद हो गई चोरों ने मंदिर को भी नही छोड़ा। चोरों ने डुप्लीकेट चाबी बनाकर मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। सुबह जब पुजारी ने मंदिर खोला तब देखा की, चोरों ने मंदिर परिसर से बाहर ले जाकर दानपेटी को खोला है। जिसके बाद वे पैसे निकालकर नदी में खाली दानपेटी को फेंककर मौके से फरार हो गए।

Related Articles

Back to top button