Breaking News

पत्नी को नहीं भेजा साथ ससुर ने तो युवक चढ़ गया हाईटेंशन टॉवर पर, हाईवोल्टेज ड्रामा चला घंटो |


दुर्ग में एक युवक भिलाई तीन के गनियारी में हाईटेंशन टॉवर पर चढ़ गया। युवक को उतारने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मिली जानकारी के अनुसार युवक अपनी पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा था लेकिन उसके ससुर ने अपनी बेटी को जाने नहीं दिया. इसके बाद युवक 75 फीट ऊंचे टॉवर पर लगभग 70 फीट की ऊंचाई पर चढ़ गया था।

मामला दुर्ग के पुरानी भिलाई थाना अंतर्गत ग्राम गनियारी का है जहां एक युवक के हाईटेंशन टॉवर पर चढ़ने की सूचना मिली. इसके बाद मौके पर पहुंची भिलाई तीन थाने की पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी. युवक का नाम होरी लाल पारधी है. होरीलाल यहां पर शोले फिल्म का धर्मेन्द्र बन गया गांव में चढ़ने के लिए उसे टंकी नहीं मिली तो वह टॉवर पर चढ़ गया।

बता दें कि होरीलाल पारधी देवगांव खरोरा रायपुर का रहने वाला है. उसकी शादी ग्राम गनियारी में हुई थी. पिछले दिनों उसकी पत्नी मायके पहुंची थी.। होरीलाल अपनी पत्नी को लेने आज सुबह ही पहुंचा था लेकिन उसके ससुर ने अपनी बेटी को भेजने से इनकार कर दिया। ससुर का कहना है होरीलाल शराब पीकर मारपीट करता है।

इसके बाद होरीलाल गनियारी से गुजरने वाले हाईटेंशन तार के टॉवर पर चढ़ गया. सूचना पर पुरानी भिलाई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को काफी समझाइश दी. इसके बाद भी वह नहीं उतर रहा था.

इसके बाद पुलिस ने होरीलाल को आश्वस्त किया कि उसकी पत्नी को वापस भेजा जाएगा जिसके बाद होरीलाल नीचे उतरा. टॉवर से उतरने के बाद भिलाई तीन पुलिस होरीलाल को अपने साथ थाने लेकर गई। जहां दोनों पति पत्नी की काउंसलिंग कर उन्हे वापस भेज दिया गया।





Related Articles

Back to top button