रायपुर – कोतवाली थाना क्षेत्र के बूढ़ापारा में आईपीएल सट्टा का खुलासा हुआ है. पुलिस ने एक कारोबारी और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है. मौके से पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाइल, लैपटॉप और कैश बरामद किया है।
read also..छत्तीसगढ़ में आज से शैक्षणिक गतिविधियां शुरू, महाविद्यालयों में ऑनलाइन क्लासेस के जरिए होगी पढ़ाई
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मुंबई से लाइन लेकर सट्टा खिला रहे थे. बकायदा संचालित करने के लिए वाट्सअप ग्रुप बनाया था. पुलिस ने बताया कि रावतपुरा कॉलोनी के ऋषभ जैन ने बूढ़ापारा में किराये का मकान ले रखा था. वहां अपने साथी संतोष श्री वास के साथ चोरी छिपे सट्टा संचालित कर रहा था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अभी आरोपियों से पूछताछ जारी है।
read also..रायपुर – पिकअप ने बाइक सवार को घसीटा, युवक की हालत नाजुक
read also..मुख्यमंत्री की रेडियो वार्ता लोकवाणी की 12 वीं कड़ी का प्रसारण 8 नवंबर को



