Breaking News

बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करता था युवक |


गिरिश गुप्ता गरियाबंद:- जिला में महिला संबंधी अपराध में कठोर कार्यवाही करने संबंधी दिशा-निर्देश पर पुलिस अधीक्षक जे आर ठाकुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पुष्पेन्द्र नायक गरियाबंद के कुशल मार्गदर्शन में कार्यवाही की जा रही है कि दिनांक 27-05-2022 को प्रार्थीया थाना हाजिर आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

दिनांक 19-05-2022 से 25-05-2022 तक आरोपी दुर्गेश साहू पिता बृजलाल साहू उम्र 22 साल साकिन परतेवा हाल राजिम तहसील के पास थाना राजिम जिला गरियाबंद ने पीडिता को शादी का झांसा देकर कई बार तहसील राजिम के पास झोपडीनुमा मकान व गोबरा नवापारा में किराये के मकान में जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्व कर विवेचना किया जा रहा था कि विवेचना दौरान आरोपी दुर्गेश साहू का कृत्य अपराध धारा 376(2)(n) भादवि का अपराध पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राहुल तिवारी थाना प्रभारी राजिम, विवेचनाधिकारी उनि रामेश्वरी बघेल, प्रआर रवीन्द्र गिरी, आरक्षक रोशन साहू, राकेश रोशन वर्मा , विमल लकडा, गोविंद मरकाम ,विक्रम साहू, सैनिक विक्की सोनी का विशेष योगदान रहा।

☄️गिरफ्तार आरोपी का नाम – दुर्गेश कुमार साहू पिता बृजलाल साहू उम्र 22 साल साकिन परतेवा हाल राजिम तहसील के पास थाना राजिम जिला गरियाबंद (छग)☄️





Related Articles

Back to top button