इस गांव में बिना कपड़ों के रहते हैं लोग, कारण जानकार आश्चर्य में पड़ जाओगे आप

दुनिया में एक जगह ऐसी भी है जहां लोग बिना कपड़ों के रहते हैं। हैरानी की बात ये है कि, बिना कपड़ो के ये कोई एक दो दिन नहीं बल्कि पूरे 90 साल से रह रहे हैं। आज हम आपको एक अजीबोगरीब गांव के बारे में हम बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में शायद ही पहने सुना हो.
गांव कहां है और क्या है
ऐसा नहीं है कि,इस गांव के लोगों के पास कपड़े नहीं हैं,बल्कि इसका कारण कुछ और ही है। गांव के लोगों के कपड़ न पहनने का कारण वर्षों पुरानी परंपरा है.यह गांव अंग्रेजों के देश ब्रिटेन में है और इसका नाम स्पीलप्लाट्ज (Spielplatz) गांव है।बता दें यह गाव एक खूफिया गांव यानि कि, सीक्रेट गांव (Britain’s Secret Nudist Village) है, जहां लोग सालों-साल से बिना कपड़ों के रहते हैं.
Read Also – पिंक बिकिनी में मटक मटक कर चली उर्फी जावेद, बोल्ड वीडियो की शेयर
गांव के लोग संपन्न और खुश हैं।सबसे खास बात यह है कि इस गांव के लोग अपनी पुरानी परंपराओं को मजबूती से मानते हैं इसलिए बिना कपड़े के ही रहते हैं. हर्टफोर्डशायर (Hertfordshire) के स्पीलप्लाट्ज (Spielplatz) गांव में न सिर्फ बड़े-बूढ़े बल्कि बच्चे भी बिना कपड़ों के ही रहते हैं. स्पीलप्लाट्ज, जिसका जर्मन में मतलब खेल का मैदान है.
Read Also – ईशा गुप्ता ने पहनी ऐसी ड्रेस की देखते रह गए लोग, हॉट अंदाज में शेयर की वीडियो
हर्टफोर्डशायर (Hertfordshire) के स्पीलप्लाट्ज (Spielplatz) गांव ब्रिटेन की सबसे पुरानी कॉलोनियों में शामिल है. यहां के लोगों के पास न केवल अच्छे मकान हैं, बल्कि इसके साथ ही सभी लग्जरी सुविधाएं भी हैं, जैसे शानदार स्विमिंग पूल, लोगों को पीने के लिए बीयर जैसी सुविधाएं भी मौजूद है. इस जगह के सभी लोग अपनी जिंदगी बीते 90 सालों से ज्यादा समय से ऐसे ही जी रहे हैं।
Read Also – जवान लड़की से हो रही बुजुर्ग चाचा की शादी, फुले नहीं समां रहे चचा, वीडियो हुवा वायरल
यहां के लोगों के ऐसे रहने का कारम प्रकृति के प्रति प्रेम है। यहां के लोगों का मानना है कि भगवान ने बिना कपड़ो के ही लोगों को भेजा है ऐसे में ये कृतिम चोला क्यों ओढ़ा जाए। स्पीलप्लाट्ज (Spielplatz) गांव में जीवन का आनंद लेने वालों में 82 वर्षीय इसेल्ट रिचर्डसन हैं, जिनके पिता ने 1929 में समुदाय की स्थापना की थी. उन्होंने जोर देकर कहा था कि प्रकृतिवादियों और सड़क पर रहने वाले लोगों के बीच कोई अंतर नहीं है.
Read Also – स्कूल में दो लड़कियों के बिच हुई पटका पटकी, वायरल वीडियो के खूब मजे ले रहे लोग
दुनियाभर में लोगों ने कई डॉक्यूमेंट्री और शॉर्ट फिल्म भी बना चुके हैं. यहां पर पड़ोसी, पोस्टमैन और सुपरमार्केट डिलीवरी करने वाले लोग अक्सर आते ही रहते हैं. इस गांव का नाम स्पीलप्लाट्ज (Spielplatz) है, जिसका मतलब होता है प्लेग्राउंड यानी खेल का मैदान.




