Breaking News

छत्तीसगढ़ – किंग कोबरा सांप ने डसा दो मुर्गियों को, अंडो को खाने के फिराक में था कोबरा


कोरबा के भैसमा में एक ग्रामीण के घर में अंडा सेने बैठी दो मुर्गियों को कोबरा ने मौत के घाट उतार कर छह अंडों को चट कर दिया। शेष बचे 20 अंडों को बाद में खाने की फिराक में बाड़ी में लगे बोर के निकट बिल में छुप गया।

जब इसकी सूचना मुर्गी पालक ने सर्प मित्र को दी जिसके बाद रेस्क्यू कर सांप को सुरक्षित स्थान छोड़ा। चूजे तैयार होने की कगार में आ चुके अंडों को खाने के उपयोग में नहीं लाया जा सकता। इस वजह से मुर्गी पालक को उसे फेंकना पड़ा।

बता दें कि कोरबा जिला इन दिनों नाग लोक बन चुका हैं। वर्षा रितु सांपो के निकलने की घटना बढ़ती जा रही आए दिन साप निकलने की घटना सुनने को मिल रही है। ऐसी घटना जिला मुख्यालय से 17 किमी दूर भैसमा में देखने का मिली। यहां निवासरत सुनील कुमार मुर्गी पालन करता है। वह रोजाना की तरह गुरूवार को मुर्गियों को दाना खिलाने के लिए दड़बे के पास पहुंचा तो उसने देखा कि उसके पाले दो मुर्गी अंडे के नीचे गिरे पड़े हैं। उनका शरीर अकड़ चुका है। साथ ही छह अंडे टूटे पड़े हैं।

सुनील को समझते देर नहीं कि अंडों को सांप ने नष्ट किया है। मामले की सूचना सर्प मित्र जितेन्द्र सारथी को दी। मौके पर पहंचे सुनील ने भांप लिया कि सर्प आसपास ही बिल में छुपा है। उसने बाड़ी में लगे बोर में पानी डालने के लिए कहा। पानी डालते ही वह बाहर निकल आया।

मुर्गी का शिकार करने वाले कोबरा सांप को देखकर लोग हैरान रह गए। सर्प मित्र ने उसे डिब्बे में डाल कर सुरक्षित स्थान छोड़ा। चूंकि मृत मुर्गी विषाक्त हो चुके थे, इस वजह से उसे जमीन में दफनाने के लिए कहा।





Related Articles

Back to top button