Breaking News

6 दोस्तों ने मिलकर अपने ही दोस्त की कर दी बेरहमी से हत्या |


दुर्ग. के वैशाली नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत 6 दोस्तों ने मिलकर अपने ही दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी। कार को धक्का देने की बात को लेकर उनके बीच विवाद हुआ। विवाद बढ़ने पर युवकों ने।मिलकर उसकी पहले जमकर पिटाई की, जिसके बाद पत्थर से सिर कुचल दिया। इलाज के दौरान युवक की अस्पताल में मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार इंदिरा नगर निवासी युवक अब्दुल ग़यासुद्दीन कुरैशी (30 वर्ष) फ्लॉवर डेकोरेशन का काम करता था। उसके साथ वैशाली नगर थाना अंतर्गत गांधी नगर निवासी भूपेश देवदास (24 वर्ष), बृजेश उर्फ़ बिज्जू देवदास (22 वर्ष), हरीश धृतलहरे (25 साल), अजय उर्फ़ अज्जु भदौरिया (40 साल), पंकज लाउत्रे उर्फ़ मॉस (27 साल) और इंदिरा नगर निवासी अमन उर्फ़ समीर खान भी डेकोरेशन का काम करते थे। ये सभी अजय उर्फ अज्जु भदौरिया के अंडर में काम करते थे।

सभी ने मिलकर मंगलवार को प्रणय भवन में डेकोरेशन का काम किया था। जिसके बाद सभी घर चले गए थे। रात 11 बजे सभी लोग कार में सवार होकर प्रणय भवन खाना खाने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते मे उनका कार खराब हो गया। अजय ने सभी युवकों को कार को धक्का देने के लिए बोला, लेकिन अब्दुल ने मना कर दिया। इसी बात को लेकर अब्दुल के साथ उसके सभी दोस्त झगड़ा करने लगे। झगड़ा बढ़ने पर उसके साथ पहले मारपीट की गई। फिर पत्थर से सिर कुचल दिया गया।

घटना के बाद सभी मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगो ने 112 के मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पूरे मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, व अन्य आरोपियों की पतासाजी में पुलिस जुटी हुई है।





Related Articles

Back to top button