Breaking News
		
	
	
CG ब्रेकिंग – तालाब में डूबने से पूर्व जनपद सदस्य की मौत, रिश्तेदार के यहां शादी में आया हुआ था – cgtop36.com

 
कुश अग्रवाल पलारी – जिला बलौदा बाजार के पलारी थाना अंतर्गत ग्राम नगपुरा के सरगुण्डिया तालाब में डूबने से पूर्व जनपद सदस्य भागवत धृतलहरे उम्र 50 वर्ष की हुई मौत,।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक थाना सुहेला अन्तर्गत ग्राम खपरी का रहने वाला है, जो कि अपने रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने ग्राम नगपुरा पलारी आया हुआ था।

बता दे कि मृतक अपने शाढु के बेटे की की बारात से लौटने के बाद तालाब नहाने गया हुआ था। जहाँ उसकी नहाते हुए ही तबियत खराब हो गई और वह पानी की गहराई में डूब गया जिसे तुरंत बाहर निकलकर
निजी वाहन से स्वास्थ्य केंद्र पलारी लाया गया, जहाँ डॉक्टरों द्वारा जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस द्वारा अभी घटना के सम्बंध में विवेचना की जा रही है।
 
				
 
  
						



