#Socialमध्यप्रदेश

वाटरफॉल में डूबे युवक को SDRF ने निकाला शव



दमोह Damoh: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में वाटर फॉल में डूबे युवक का सोमवार को शव बरामद कर लिया गया है, आपको बता दें कि एक युवक संग्रामपुर क्षेत्र के निदान कुंड में डूब गया था। संग्रामपुर चौकी पुलिस तत्काल सूचना पर मौके पर पहुंच गई थी और एसडीआरएफ स्थानीय लोगों और वन विभाग की अलग-अलग टीम युवक के शव की तलाश कर रही थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व के निदान Waterfallमें शनिवार को एक युवक नहाने गया था और यहां पर उसका पैर फिसल गया जिसके बाद युवक वाटरफॉल में डूब गया।युवक का नाम ध्रुव पटेल था और वह देहात थाना क्षेत्र में रहता था दोस्तों के साथ निदान वाटरफॉल घूमने के लिए गया था।

खाना खाने के बाद ध्रुव वाटरफॉल के नीचे चट्टानों के बीच नहाने चला गया, अचानक उसका पैर फिसला और ध्रुव वाटरफॉल में गहरे कुंड की तरफ चला गया, जिसके बाद नदी के तेज बहाव में देखते ही देखते युवक गायब हो गया, सोमवार को एसडीआरएफ और स्थानीय लोग और वन विभाग की अलग-अलग टीम ने तलाश कर युवक के शव को बाहर निकाल लिया है।



Source link

Related Articles

Back to top button