Breaking News
राजधानी रायपुर में मंकीपॉक्स का एक संदिग्ध केस, बच्चे में मंकीपॉक्स का लक्षण, मेकाहारा में भर्ती

राजधानी रायपुर में मंकीपॉक्स का एक संदिग्ध केस सामने आया है। सीएमएचओ डॉ. मीरा बघेल ने इस मामले की पुष्टि की है कि रायपुर में एक बच्चे में मंकीपॉक्स का लक्षण दिखाई दिया है, जिसके बाद उसे मेकाहारा में भर्ती कर आइसोलेशन में रखा गया है।
क्षेत्र में इस बच्चें के संक्रमित होने पर आसपास के बच्चों के भी सैंपल लिए गए है और कोविड जांच के लिए भेजे गए है। दुनिया भर में मंकीपॉक्स के मामलों को बढ़ते देख वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने इसे ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया है।
आपको बता दें कि मंकीपॉक्स एक वायरल संक्रमण है जिसमें चेचक के संक्रमण के समान लक्षण होते हैं। बुखार और त्वचा पर दाने होना इसके आम लक्षण हैं। इस बीच चिकित्सकों ने मंकीपॉक्स से संक्रमित लोगों में तीन नए लक्षणों की पहचान की है।