छत्तीसगढ़

ईडी ने सीएम के उप सचिव सौम्या चौरसिया को किया गिरफ्तार, सीएम बोल राजनीतिक कार्रवाई है, पुरी ताकत से लड़ेंगे


छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री की उप सचिव सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया है। सीएम भूपेश ने कहा है कि यह एक राजनीतिक कार्यवाही है।

वहीं गिरफ्तारी के बाद प्रदेश के प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। ईडी ने मनी लांड्रिंग मामले में सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद ईडी ने उन्हें कोर्ट में पेश किया है। इधर सूत्रों की मानें तो IAS रानू साहु को भी गिरफ्तार किया गया है।

बता दें कि प्रदेश में पिछले कुछ महीने में ईडी की टीम डेरा जमाई हुई है। टीम ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कार्रवाई की। जहां कारोबारियों और आईएएस अधिकारी के घर में छापा मारा। चिप्स के सीईओ रहे समीर विश्नोई और उनकी पत्नी से ईडी ने पूछताछ की।

ईडी द्वारा की गई कार्रवाई में IAS अफसरों और व्यवसायियों के घर से करीब चार करोड़ रुपये नकदी, बेहिसाब आभूषण और सोना बरामद किया है और कुछ वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के घर से संदिग्ध दस्तावेज भी बरामद हुए थे।

Source by Bhupesh Baghel

लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. Cgtop36 स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट Cgtop36 के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.



Related Articles

Back to top button