बिहार

ट्रैन रोक शराब पीने चला गया ड्राइवर फिर सड़क पर लौटकर करने लगा तमाशा, घंटे भर रुकी रही रेलगाड़ी – cgtop36.com


बिहार में शराबबंदी लागू है फिर भी अक्सर लोग चोरी-छिपे शराब पीते हुए पकड़े जाते हैं। हद तो तब हो गई जब एक ट्रेन का ड्राइवर भी गाड़ी को स्टेशन पर खड़ीकर शराब पीने चला गया। उसने सैकड़ों पैसेंजर्स को परेशानी में डाल दिया और घंटेभर करीब स्टेशन पर हंगामा होता रहा। बाद में वह नशे की हालत में सड़क पर लेटा हुआ मिला तो दूसरे चालक के साथ ट्रेन को रवाना किया गया। घटना समस्तीपुर के हसनपुर रोड स्टेशन की है। जीआरपी ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Read Also – दो लोगों की शादी कराने लिए 7 लाख, 15दिन बाद दोनो लुटेरी दुल्हनों ने कर दिया ये बड़ा कांड

समस्तीपुर खगड़िया रेलखंड के हसनपुर रोड स्टेशन पर सोमवार को 05278 ट्रेन में सवार यात्रियों ने हंगामा किया। वजह थी ट्रेन के सहायक ड्राइवर कर्मवीर यादव का शराब प्रेम। स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही वह गाड़ी से उतर गया और कहीं निकल गया। कुछ देर में पता चला कि वह ट्रेन को रुकवाकर शराब पीने गया था। कर्मवीर ने इतनी शराब पी ली कि आते समय रास्ते में ही बेहोश होकर गिर गया। स्थानीय लोगों ने जब उसे उठाया तो वह बाजार मे ही हंगामा करने लगा। इससे सवारी ट्रेन करीब एक घंटे तक स्टेशन पर ही रुकी रही।

Read Also – पुलिस द्वारा अडल्ट फिल्म की शूटिंग के दौरान urfi javed को रंगे हाथों पकड़ती आ रही नजर, हैरान हुए लोग

इधर देर होने पर यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। बाद में रेल पुलिस ने शराब के नशे में सहायक चालक को गिरफ्तार कर लिया। कर्मवीर यादव समस्तीपुर के जितवारपुर का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार, अप सवारी ट्रेन हसनपुर रोड स्टेशन पर 5.41 बजे पहुंच कर खड़ी हुई। उसी समय उधर से राजधानी के क्रॉसिंग का भी समय हो चुका था। जिससे सवारी ट्रेन को रोक दिया गया था। डाउन राजधानी के पास होने के बाद सवारी ट्रेन 05278 अप को जाने का सिग्नल दिया गया। लेकिन उसका सहायक चालक कर्मवीर गायब था। जिसके बाद उसकी खोज शुरू हुई। उसे नशे की हालत में स्टेशन से बाहर सड़क पर गिरा पाया गया।

Read Also – दिल दहला देने वाला वीडियो, रोड पर अचानक निकल आया विशालकाय अजगर, रोंगटे खडे हो गए लोगों के

रेल पुलिस उसे उठा कर थाने ले गयी। उसके पास से शराब की एक बोतल भी मिली। रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि 375 एमएल की बोतल में आधी शराब थी। वह पहले से ही शराब पी रहा था। ट्रेन के रुकने पर और पीने के लिए ट्रेन से उतर गया था। इधर, स्टेशन मास्टर ने बताया कि यात्रियों के हंगामे के बाद दूसरे सहायक चालक ऋषिराज कुमार को ट्रेन पर भेजा गया। उसके बाद ट्रेन खुली। उन्होंने बताया कि ऋषिराज संयोग से उसी ट्रेन में सवार थे। सवारी गाड़ी करीब एक घंटा विलंब से 6.47 बजे हसनपुर रोड स्टेशन से खुली।





Related Articles

Back to top button