बिहार

नाबालिग छात्रा से बलात्कार की कीमत 1 लाख, पंच सरपंच ने लगाई छात्रा की बोली, गर्भवती हो गई नाबालिग


भागलपुर में एक नाबालिग के साथ शादी का झांसा देकर रेप करने का मामला सामने आया है। यह मामला तब सामने आया है, जब 14 साल की पीड़ित नाबालिग को पेट में दर्द हुआ। बच्ची के घरवाले उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए। जांच में पता चला कि लड़की 6 महीने की प्रेग्नेंट है।



आरोपी की पहचान 21 साल के अमित शाह के रूप में हुई है। वह बीए पार्ट 2 की पढ़ाई करता है। साथ ही मजदूरी भी करता है। पीड़िता ने बताया कि अमित ने शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। जब वह गर्भवती हो गई, तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया।

वहीं, पीड़िता के पिता का कहना है कि जब मैं मुखिया और सरपंच के पास गया तो उन लोगों ने कहा कि बेटी का गर्भपात करा दो और एक लाख रुपए ले लो। पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

पिता बोले- मेरी बेटी को डरा-धमका कर गलत काम कर रहा था

पीड़िता के पिता ने बताया कि आरोपी अमित डरा-धमका कर बच्ची के साथ गलत काम कर रहा था। उसे शादी का झांसा दे रहा था। बच्ची ने डर से घरवालों को इसकी जानकारी नहीं दी। पिता के मुताबिक, एक दिन अचानक उसके पेट में दर्द हुआ। उसे अस्पताल लेकर आए। यहां उसके प्रेग्नेंट होने की जानकारी मिली।

पीड़िता के पिता ने बताया कि मैं मजदूरी करता हूं। दिनभर मैं मजदूरी के लिए बाहर रहता हूं। हमने यह मुद्दा गांव के मुखिया और सरपंच के सामने रखा। उन्होंने गर्भपात कराने को कहा और बदले में एक लाख रुपए का ऑफर दिया। उनका यह फैसला मुझे सही नहीं लगा। इसलिए मैंने थाने में शिकायत दर्ज कराई। अब मुझे न्याय चाहिए।

डीएसपी सुनील कुमार ने कहा कि नाबालिग लड़की के पिता की शिकायत पर अमित पर रेप का केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि बच्ची का मेडिकल कराने के बाद 164 का बयान दर्ज करवाया जाएगा।



Related Articles

Back to top button