Raksha Bandhan 2021 : कोरोना वायरस महामारी के दौरान घर पर इस तरह मनाएं राखी का त्योहार, जानिए राखी बनाने के 5 आसान तरीके
आजकल बाजारों में मिलने वाली ज्यादातर राखियों में रेशमी धागे का इस्तेमाल किया जाता है

इस बार रक्षाबंधन पर अपने भाई की कलाई पर अपने हाथों से तैयार की गई राखी बांधे. जानिए घर में राखी बनाने के 5 बेहद आसान तरीके. ये राखी आपके भाई के हाथों की शोभा बढ़ाएंगी और आपको खूब वाहवाही भी दिलाएंगी
. Raksha Bandhan 2021 : राखी का त्योहार आते ही बाजार रंग बिरंगी राखियों से सज जाते हैं. तरह-तरह की खूबसूरत राखियों को देखकर इन्हें खरीदने का मन कर जाता है. लेकिन इस बार कोरोना महामारी की वजह से देश भर में जगह जगह लॉकडाउन है. मार्केट्स भी कम खुल रहे हैं. घरों से बाहर निकलना बिल्कुल सेफ नहीं है ऐसे में भीड़ भाड़ वाले बाजारों में जाने से लोग कतरा रहे हैं. लेकिन आपको परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप घर पर ही बड़ी आसानी से राखी बना सकते हैं. ये राखी मार्केट में मिलने वाली राखी से ज्यादा खास होगी. खुद से बनाई राखी को जब आप अपने भाई की कलाई पर बांधेंगी तो वो जरूर आपकी मेहनत की तारीफ करेंगे. इसके लिए बस आपको घर में से ही कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी और थोड़ी क्रिएटिविटी के साथ आप खूबसूरत राखी बना सकते हैं. तो आइये जानते हैं राखी बनाने के 5 सिंपल तरीके.
Read Also – आखिर क्यूँ नहीं बांधना चाहिए भद्राकाल में भाइयों को राखी, जानें यहां
1-मौली या कलावा की राखी- घर पर राखी बनाने का सबसे आसान तरीका है कलावा. जिसे लोग मौली भी कहते हैं. पूजा करने के लिए मौली सबके घर में होती है. आप मौली को थोड़ा मोटा कर लें. अब इसमें खूबसूरत मोती पिरो लें. इसके अलावा आप कलावा पर कोई कागज का फूल बनाकर या फिर कोई शादी के कार्ड से निकाले हुए गणेश जी भी चिपका सकते हैं. कागज के फूल को आप चावल के दानों से डेकोरेट कर सकते हैं. ये राखी शुभ भी मानी जाएगी और आपके भाई के हाथ पर खूब खिलेगी.
Read also – अनोखी प्रेम कहानी बुढ़ापे में रचाई शादी, पुत्र बना माता पिता का बराती जाने पूरी खबर
2- मोती-चावल की राखी- इसके लिए सबसे पहले एक मोटा कपड़ा लें. इस कपड़े पर आप चावल के दानों को फूल वाली डिजाइन में रखकर आपस में चिपका दें. उसके ऊपर मोती वाला नग भी लगा दें. अब कपड़े को एक किसी फूल के आकार में भी काट लें. इस फूल पर अब मोती और चावल वाली डिजाइन को चिपका दें. नीचे फेविकोल की मदद से एक रेशमी धागा लगा दें. तैयार है आपके हाथों से बनी शुभ और सुंदर राखी
3- रेशम की राखी- आजकल बाजारों में मिलने वाली ज्यादातर राखियों में रेशमी धागे का इस्तेमाल किया जाता है. घर पर राखी बनाने के लिए आप रेशमी डोरी लेकर इसे चोटी की तरह गूंथ लें. अब इसके दोनों किनारों को जरी के धागे से बंद कर दें. अब इस राखी पर आप मनचाही शेप में एक स्पंज चिपका दें. स्पंज के ऊपर आप मोती या सितारे लहा सकते हैं. इसके अलावा आप कलरफुल पेपर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. तैयार है आपके भा4- सिल्वर राखी- आजकल मार्केट में एल्युमिनियम और पीतल के फूल मिलते हैं इन फूलों पर गोल्डन और सिल्वर रंग का पानी चढ़ा होता है. आप इन फूलों को रेशमी धागे में अपनी मनचाही डिजाइन में गूंथ लें. तैयार है आपके भाई के लिए राखी. आप चाहें तो इन फूलों को धागे में पिरो भी सकते हैं.
Read Also – जानिए हमारे देश में राखी का क्या महत्व है ? कब और क्यूं मनाया जाता हैं यह त्यौहार…
5- जरी गोटा वाली फैंसी राखी- सबसे पहले एक रेशमी धागे में मनचाहे रंग और आकार के मोती पिरो लें. इसके बाद मोतियों को बीच में करते दोनों किनारों को जरी के धागे से बंद कर दें. दोनों किनारों पर छोटे मोती लगा कर गांठ लगा दें. तैयार फैंसी और सिंपल जरीवाली राखी. ये राखी आपके भाई की कलीई पर खूब जचेगी.
.




