छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ – स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने लॉकडाउन पर दिया बड़ा बयान

अंबिकापुर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बेकाबू हो गया है। रोजाना रिकॉर्ड नए मरीज मिल रहे हैं। वहीं रोकथाम के लिए राजधानी रायपुर, दुर्ग समेत कई जिले फिर से लॉक हो गए है। आप को बता दे कि राजधानी रायपुर और दुर्ग में लॉकडाउन लागू है। इस बीच आज स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने लॉकडाउन पर बड़ा बयान दिया। मंत्री ने कहा कि लंबे समय के लिए लॉकडाउन लगया जाना संभव नहीं। अभी स्थिति नियंत्रण में करने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। बता दे कि इस दौरान मंत्री टीएस सिंहदेव ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि ऐसा व्यवहार करें कि आगे लॉकडाउन लगाने की जरूरत नहीं पड़े।




