inh24देश विदेश

कोरोना वैक्सीन बनाने वाला देश बनेगा भारत, राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा यह

राहुल गांधी ने कहा है कि भारत कोरोना वायरस की वैक्सीन का उत्पादन करने वाले देशों में से एक होगा और इसके लिए सरकार को अभी से तैयारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को कोरोना वैक्सीन को लेकर स्पष्ट रूप से परिभाषित रणनीति की आवश्यकता होगी। राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र को वैक्सीन वितरण और इसे लोगों तक सुलभ तरीके से पहुंचाने के लिए एक रणनीति बनानी होगी जो समावेशी, उपलब्धता, सामर्थ्य और उचित वितरण और न्यायसंगत हो।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि भारत COVID-19 वैक्सीन उत्पादक देशों में से एक होगा। वैक्सीन की उपलब्धता, सामर्थ्य और उचित वितरण सुनिश्चित करने के लिए एक स्पष्ट रूप से परिभाषित, समावेशी और न्यायसंगत वैक्सीन पहुंच रणनीति की आवश्यकता है। भारत सरकार को यह काम करना होगा।’

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान उनके ही द्वारा दिए गए एक बयान के एक दिन बाद आया है जब उन्होंने ट्वीट किया था जिसमें देश के ऊपर-नीचे चल रहे COVID-19 कर्व को दर्शाने वाला एक ग्राफ दिखाया गया, जो इसे भयावह नहीं बल्कि सपाट के रूप में दिख रहा था।

Related Articles

Back to top button