28 December 2021 – क्या कहती हैं आपकी ग्रहदशायें, कैसा होगा आज आपका दिन, जानिए आज का राशिफल

मेष राशि – इस समय आपके व्यापार में शुभ फल मिलने की संभावना बन रही है. इसलिए इस समय का सदुपयोग कीजिए अपने व्यापारिक संबंधां व व्यापार की रूप-रेखाओं की एक बार ठीक से जॉच-परख कर लीजिए. भौतिक आवश्यकताओं के सामने घुटने न टेकें. आत्मविश्वास बनाये रखें. अपने जीवनसाथी के साथ आज का दिन बितायें. यह समय आपके प्रेम व वैवाहिक सुख की प्राप्ति का संकेत दिला रहा है. कुल मिलाकार आज का दिन आपके लिए शुभ और अनुकूल है. आज आप नये व्यापार की शुरुआत कर सकते है।
वृषभ राशि – आज आपका दिन खुशियों से भरेगा. आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी. आपके पारिवारिक जीवन में खुशियों का माहौल बना रहेगा. किसी प्रिय मित्र से मुलाकात होगी. आपको नए स्रोतों से धन की प्राप्ति होगी. इस राशि के स्टूडेंट्स का पढ़ाई में मन लगेगा।
मिथुन राशि – आज अपने प्रिय को नज़रअंदाज़ करना घर पर तनाव का कारण बन सकता है. मानसिक रुप से शिथिलता का अनुभव करेंगे. आत्मविश्वास से परिपूर्ण रहेंगे. आर्थिक लाभ होने की संभावना है. अगर आप यात्रा कर रहें है तो सभी ज़रूरी दस्तावेज़ साथ रखना न भूलें. आपका व्यवहार और स्वभाव कुछ लोगों को आकर्षित कर सकता है।
कर्क राशि – अगर आप उदासीनता से पीडित है तो आज आप सांसारिक मामले से दूर रहकर आराम करें यही बेहतर होगा. मादक पेय का सेवन न करें. गाड़ी चलाते वक्त सावधान रहें. मित्रों को गलत मत समझिए. अगर आप का अच्छा समय चल रहा है तो आज आप को कुछ तकलीफ नहीं होगी लेकिन बुरा वक्त है तो परेशानी से गुजरना पड़ सकता है।
सिंह राशि – आज आपका दिन व्यस्तता से भरा रहेगा. आज आप किसी समारोह में जा सकते हैं. आप अपने जीवनसाथी की बातों को गंभीरता से ले सकते हैं. किसी काम में आपको थोड़ा आलस्य महसूस हो सकता है. कुछ महत्वपूर्ण लोगों से अनबन हो सकती है. कुछ मामलों में आप थोड़े भावुक हो सकते हैं. ऑफिस में कोई नया काम मिल सकता है।
कन्या राशि – आज किए गए किसी निवेश का फायदा आपको आने वाले दिनों में हो सकता है. आज आप कठिनाई और चुनौतियों को पार करते हुए आगे बढ़ेंगे. रुके हुए कार्य शुरू हो जाएंगे. आपकी रोमांटिक लाइफ भी अच्छी रहेगी. जीवन के लगभग हर पहलू में बदलाव करने वाली ऊर्जाओं का असर होगा. रिश्तेदारों का आना-जाना लगा रहेगा. किसी अंजान शख्स से बचाव करें।
तुला राशि – काला रंग आपके लिए शुभ है. अपने पूरे परिवार के साथ भगवान षिव, पार्वती और गणेश की प्रार्थना करें. आपकी मुलाकात समान विचारधारा वाले लोगों के साथ होगी. उनकी संगत से आपका मनोरंजन होगा. परिवार के साथ आज आपका जीवन खुशी और आनन्द से गुज़रेगा. आज आप क्रय,-विक्रय एवं यात्रा सम्बन्धी महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं।
वृश्चिक राशि – आज आपका दिन बढ़िया रहेगा. आप अपनी किसी मीठी यादों को याद करके आनन्द की अनुभूति कर सकते हैं. आज आप जिस भी काम को करना चाहेंगे, वो पूरा होगा. आज आप अपनी प्रतिष्ठा से पहचाने जायेंगे. आप किसी समारोह में जाने की योजना बना सकते हैं. आज तरक्की के सारे दरवाजे खुले नजर आयेंगे. इस राशि के छात्रों के लिए आज का दिन अन्य दिनों की अपेक्षा बेहतरीन रहेगा।
धनु राशि – एकतरफ़ा प्यार आपको निराश कर सकता है. पूर्व की सुखद यादों को जीवनसाथी के साथ साझा कर सकते हैं. ऑफिस में मान-प्रतिष्ठा बढ़ने से घर में शांति का वातावरण रहेगा. किसी बड़े कार्य के सफल होने से आपको अत्यधिक खुशी प्राप्त होगी. संतान के पीछे खर्च होगा।
मकर राशि – अपने व्यवसाय और कार्यो का विष्लेशण कर यह जानिए कि अभी तक यह आपके लिए कितना अनुकूल और प्रतिकूल रहा है. इस के अनुसार आगे कोई निर्णय लीजिए. चली आ रही कठिनाईयों में आज कुछ कमी आएगी. आप अपने लक्ष्य और चाहतों को प्राप्त कर सकते हैं. आज का दिन आपके लिए आनन्दमय गुजरेगा. आप परिवार समेत खुशियां के पल गुजारेंगे।
कुंभ राशि – आज आपका दिन फायदेमंद रहेगा. आज रूके हुए काम मित्र की मदद से पूरे हो जायेंगे. माता-पिता के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जायेंगे. आपको किसी अपने से खुशखबरी मिलेगी. इस राशि के छात्रों का आज पढ़ाई के प्रति रूझान बना रहेगा. आपके पास कुछ नयी जिम्मेदारियां आ सकती है, जिसे आप बखूबी निभायेंगे. स्वास्थ्य भी बेहतर बना रहेगा।
मीन राशि – आर्थिक तौर पर समस्या का सामना कर सकते हैं. भूमि से जुड़ा मुद्दा लड़ाई में बदल सकता है. आप मित्रों में चर्चा का केंद्र बने रहेंगे. सुख-सुविधाओं पर धन खर्च के योग हैं. बेकाबू क्रोध पर लगाम रखने की सलाह है. मामले को सुलझाने के लिए अपने माता-पिता की मदद लें. हमेशा अपने काम के बारे में सोचना आपके मानसिक विकास को रोक सकता है।
Mesh Rashi 28 December 2021, Vrishabha Rashi 28 December 2021, Mithun Rashi 28 December 2021, Kark Rashi 28 December 2021, Singh Rashi 28 December 2021, Kanya Rashi 28 December 2021, Tula Rashi 28 December 2021, Vrishchik Rashi 28 December 2021, Dhanu Rashi 28 December 2021, Makar Rashi 28 December 2021, Kumbh Rashi 28 December 2021, Meen Rashi 28 December 2021, Vrish Rashi 28 December 2021
28 दिसंबर 2021 मेष राशि, 28 दिसंबर 2021 वृष राशि, 28 दिसंबर 2021 मिथुन राशि, 28 दिसंबर 2021 कर्क राशि, 28 दिसंबर 2021 सिंह राशि, 28 दिसंबर 2021 कन्या राशि, 28 दिसंबर 2021 तुला राशि, 28 दिसंबर 2021 वृश्चिक राशि, 28 दिसंबर 2021 धनु राशि, 28 दिसंबर 2021 मकर राशि, 28 दिसंबर 2021 कुंभ राशि, 28 दिसंबर 2021 मीन राशि