राशिफल - अध्यात्म

25 October 2020 – लव कपल के सितारे आज क्या कहते हैं, जानिये आज का लव राशिफल

लव कपल के सितारे आज क्या कहते हैं। किसका दिन होगा खुशनुमा, किनके बनेंगे काम। Today’s Love Horoscope in Hindi 25 october 2020

मेष – आज लव कपल बेहद उत्साहित रहेंगे। सोचे हुए काम पूरे होंगे। एक दूसरे के लिए सरप्राइज प्लान कर सकते हैं। दिल की बातें शेयर करेंगे। किसी की बातों में न आएं। शादीशुदा रोमांटिक रहेंगे। दिन अच्छा गुजरेगा।

वृषभ – इस राशि के लव कपल को आज परेशानी से गुजरना पड़ सकता है। उदासी बनी रहेगी। मुलाकात नहीं हो पाने के कारण चिंतित रहेंगे। शादीशुदा लोग अपने परिवार के साथ घूमने जा सकते हैं। किसी की बातों में आकर संदेह न करें।

मिथुन – एक साथ काम करने वाले आकर्षित हो सकते हैं। अपने जीवन से जुड़े बातें एक दूसरे कहेंगे। नए कपल घूमने जाने का प्लान कर सकते हैं। जीवन का हरपल खुशनुमा लगने लगेगा। दिल में नया उमंग जागेगा। मुलाकात के अवसर तलाशेंगे।

कर्क – इस राशि के जातक को लव रिलेशनशिप में है वे आज बेहद खुश रहेंगे। उनकी दिल की हर इच्छा पूरी होगी। अपने अनुभव शेयर करेंगे। आज गिफ्ट खरीद सकते हैं। सेलिब्रेशन का हिस्सा बन सकते हैं। विवाहित खुश रहेंगे।

सिंह – आज लव पार्टनर मुलाकात के लिए प्रयास करेंगे। नए कपल सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी दिल की बातें करेंगे। जीवन खुशनुमा लगेगा। सेहत ठीक रहेगी। विवाहित आज रोमांटिक रहेंगे।

कन्या –
इन जातकों की लव लाइफ आज कुछ दिक्कत से भरी होगी। किसी एक पार्टनर की तबियत खराब हो सकती है। ऑफिस के वे सहयोगी जो रिलेशनशिप में है विवाह का प्लान बना सकते हैं। नए कपल के लिए आज का दिन कुछ खास नहीं रहेगा।

तुला – इस राशि के लव पार्टनर आज खुश रहेंगे। शादीशुदा लोग रोमांस के मूड में रहेंगे। किसी मित्र की मदद से लवर को मुलाकात करने का माैका मिलेगा। घूमने जा सकते हैं। एक दूसरे के लिए गिफ्ट लेंगे।

वृश्चिक – प्रेमी आज मुलाकात नहीं हो पाने के कारण उदास रहेंगे। किसी एक को बाहर जाना पड़ सकता है। नए प्रेमियों के बीच कई दिनों बाद मुलाकात हो सकती है, जिसके चलते वे प्रसन्न रहेंगे। आज का दिन विवाहित खूब इंजॉय करेंगे।

धनु – नए लवर आज काफी रोमांटिक रहेंगे। पार्टी का प्लान कर सकते हैं। गार्डन या किसी दूसरे शहर घूमने के लिए जा सकते हैं। रिलेशनशिप मजबूत होगा। जिंदगी का खुशनुमा अहसास होगा। दिनभर मौजमस्ती बनी रहेगी।

मकर – किसी की बातों के चलते आज लव कपल के बीच दूरियां बढ़ सकती है। बातचीत नहीं हो पाएगी। नए प्रेमी आज अपनी भावनाओं का खुलकर इजहार करेंगे। शादीशुदा घूमने का प्लान बना सकते हैं।

कुंभ – इस राशि के लव कपल का दिन शानदार ढंग से गुजरेगा। जीवन में नयापन महसूस होगा। कुछ कपल काफी दिनों बाद मुलाकात होने के कारण उत्साहित रहेंगे। अपने दिल की बातें शेयर करेंगे। विवाद न करें।

मीन – नए प्रेमी आज काफी रोमांटिक रहेंगे। अपने पार्टनर को रिझाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। प्यारभरी बातों में दिन गुजरेगा। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। विवाहितों के बीच कुछ उलझन हो सकती है। किसी की बातों में न आएं।

Related Articles

Back to top button