राशिफल - अध्यात्म

25 सितंबर 2020 – क्या कहते हैं आज आपके तारे, कैसा होगा दिन, जानिए आपका राशिफल

मेष-

मेष राशि वाले आज हर कार्य को पूरे आत्मविश्वास करेंगे. अच्‍छी यात्रा हो सकती है। भाग्‍यवश कोई काम हो सकता है। अच्‍छे दिनों की ओर बढ़ रहे हैं। बस स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। बाकी प्रेम,व्‍यापार,शुभता स‍ब विद्यमान है। अच्‍छा समय है। पीली वस्‍तु पास रखें।

वृषभ-

चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। बचाव पक्ष अच्‍छी स्थिति में हैं। लेकिन विरोधी पक्ष उससे भी मजबूत स्थिति में हैं। थोड़ा बचाकर पार करें। प्रेम और व्‍यापार अच्‍छा चल रहा है। पीली वस्‍तु का दान करें।

मिथुन-

जीवन में उमगें और तरंगें उफान मार रही हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब कुछ अच्‍छा चल रहा है। भगवान विष्‍णु को प्रणाम करें।

कर्क-

गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा मध्‍यम है। प्रेम, व्‍यापार बिल्‍कुल अच्‍छा नहीं चल रहा है। थोड़ा ध्‍यान देकर आगे बढ़ें। लाल वस्‍तु पास रखें।

सिंह-

विद्यार्थियों के लिए उत्‍तम समय है। प्रेम, संतान,निर्णय लेने, कुछ नया सीखने की शुरुआत करने के लिए उत्‍तम समय है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब अच्‍छा चल रहा है। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-

भूमि,भवन,वाहन की खरीदारी सम्‍भव है। जीवन में शुभता रहेगी। घर में सकारात्‍मक उर्जा का संचार होगा। बड़ा ही शुभ समय आपके लिए दिखाई पड़ रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम,व्‍यापार सब बहुत अच्‍छा है। पीली वस्‍तु का दान करें।

तुला-

किसी नए व्‍यापार की ओर जा सकते हैं। भाई-बहन का साथ होगा। हर व्‍यक्ति कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा। अद्भुत समय है। स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यापार सब बहुत अच्‍छा है। प्रेम भी मध्‍यम गति से आगे बढ़ने लगेगा। शनिदेव की अराधना करें।

वृश्चिक-

वाणी प्रधान काम करने वालों उत्‍तम समय समय है। अर्थात् शिक्षक,अधिवक्‍ता,प्रवक्‍ता आदि लोगों के लिए। गायन के क्षेत्र में काम करने वालों के लिए भी कुछ अच्‍छा समय है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम,व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु-

जैसा चाहेंगे वैसा होगा। जिस चीज की जरूरत होगी वैसा होगा जीवन में। अद्भुत समय है। स्‍वास्‍थ्‍य उत्‍तम है। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार बहुत उत्‍तम है। पीली वस्‍तु पास रखें।

मकर-

अच्‍छे कार्यों में धन खर्च से अच्‍छा ही होगा लेकिन धन की कमी और कर्ज की स्थिति महसूस कर सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम और प्रेम,व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। पीली वस्‍तु का दान करें।

कुंभ-

पुराने संसाधनों से धन आएगा। नए संसाधन बनेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम,व्‍यापार बहुत उत्‍तम है। पीली वस्‍तु का दान करें।

मीन-

शासन-सत्‍ता, राजनीतिक, कोर्ट-कचहरी, नौकरी-चाकरी सबमें विजयी होंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम,व्‍यापार सब बहुत अच्‍छा चल रहा है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

Related Articles

Back to top button