22 October 2021 -. क्या कहती हैं आपकी ग्रहदशाएं, कैसा होगा आज आपका दिन, जानिए आज का राशिफल
मेष राशि
आज आपके अच्छे स्वास्थ्य के चलते अपने दोस्तों के साथ घूमने – खेलने का प्लान बना सकते हैं।सावधान रहे संदिग्ध आर्थिक लेन-देन में फस सकते है ।अचानक आई कोई अच्छी ख़बर पूरे परिवार को ख़ुशी देगी।
वृष राशि
दूसरों का ध्यान आपका आकर्षक बर्ताव आपकी तरफ़ खींचेगा। आर्थिक रुप से आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. आपका बच्चों जैसा मासूम बर्ताव पारिवारिक परेशानियों को हल करने में अहम किरदार अदा करेगा।
मिथुन राशि
ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा, व्यवहार लचीला होगा और साथ ही डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी।
कर्क राशि
यह समय आपकी प्रगति को बाधित कर रही है चीज़ो से बाहर निकलने का है। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे।
सिंह राशि
आपका लापरवाह रवैया आपके माता-पिता को दुःखी कर सकता है। कोई भी नयी परियोजना शुरू करने से पहले अपने वरिष्ठों और सहकर्मियों की राय लें । अपने प्रिय से दूर होने के बावजूद आप उसकी मौजूदगी महसूस करेंगे।
कन्या राशि
थकाऊ और उबाऊ दिन को अलविदा कहने के लिए परिवार के साथ एक बढ़िया डिनर की योजना बनाएँ। परिवार का साथ आपके शरीर में फिर से ऊर्जा भर देगा।
तुला राशि
नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। अपने घर में या उसके आस-पास आज कुछ बदलाव करने के आसार । विवादित मुद्दों को उठाने से बचें। इस राशि के लोगों को अपने आप को समझने की जरुरत है।
वृश्चिक राशि
आराम की ज़रूरत है, नहीं तो शरीर की थकावट आपके मन में निराशावादिता को जन्म दे सकता है। जेवर और एंटीक में निवेशसमृद्धि लेकर आएगा। आपके जीवन-साथी की सेहत चिंता का सबब बन सकती है , चिकित्सकीय देखरेख की ज़रूरत है।
धनु राशि
अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ दिन बिताने का प्लान बना सकते हैं। बीते दिनों में आपने आज को बेहतर बनाने के लिए जो पैसे इनवेस्ट किये थे उसका फायदा आज आपको मिल सकता है।
मकर राशि
ऊर्जा के अपने ऊँचे स्तर को आज अच्छे काम में लगाएँ। आज दिन भर में धन की आवाजाही होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो जाएंगे । अपने फ़ैसले बच्चों पर ना थोपे। बेहतर होगा कि आप उन्हें अपना पक्ष समझाएँ, ताकि वे उसके पीछे की वजह को समझकर आपकी बात को आसानी से स्वीकार कर सकें।
कुम्भ राशि
विवाहित दंपत्ति अपनी संतान की शिक्षा पर अच्छा खासा धन खर्च करेंगे । कल्पनाओं के पीछे न दौड़ें और यथार्थवादी बनें रहे । आज के दिन आप किसी क़ुदरती ख़ूबसूरती से ख़ुद को सराबोर महसूस करेंगे।काम को योजनाबद्ध तरीक़े से करें, संतोषजनक परिणाम मिलेंगे , दफ़्तर की परेशानियों को हल करने में आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है।
मीन राशि
सेहत डांवाडोल हो सकती है, खुला हुआ सामान न खाएँ। पैसे कमाने की तीव्र इच्छा आपके मन में होगी। किसी धार्मिक स्थल या संबंधी के यहाँ जाने की संभावना है। आपका वर्चस्ववादी स्वभाव आलोचना की वजह बन सकता है।
 
				
 
						


